करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए पहली पसंद थीं करीना कपूर, 1 शर्त ने बिगाड़ा सारा खेल, सालों तक नहीं देखी शक्ल
नई दिल्ली. करण जौहर इन दिनों पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो के हर एपिसोड में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज शिरकत करते हैं. करण जौहर के इस लोकप्रिय चैट शो के कई सीजन में करीना कपूर भी शिरकत कर चुकी हैं. इस शो के दौरान दर्शकों ने देखा कि करण जौहर और करीना कपूर एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी हो कि इन दोनों के करियर में एक ऐसा दौर भी था जब बॉलीवुड के ये दो बड़े नाम एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते थे. तो चलिए आज आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं-
करीना कपूर और करण जौहर की ये नाराजगी एक फिल्म को लेकर थी. करीना कपूर ने करण जौहर की कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. ये बात तो जगजाहिर है कि ये फिल्ममेकर बेबो की एक्टिंग के बड़े फैन हैं. ऐसे में वह शाहरुख खान और करीना कपूर संग एक फिल्म बनाना चाहते थे,लेकिन ऐसा हो न सका.
कंगना रनौत की ‘तेजस’ हुई ढेर, प्रियंका चोपड़ा ने दिया रिएक्शन, बोलीं- ‘मुझे लगता है कि सभी को पीछे…’
यहां जिस फिल्म की बात हो रही है वो करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘कल हो ना हो’ है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में करण शाहरुख खान के अपोजिट बेबो को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए एक ऐसी शर्त रख दी थी जिसने केजो के होश उड़ा दिए थे. दरअसल, ‘कल हो ना हो’ में काम करने के लिए करीना कपूर ने फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर से शाहरुख खान जितनी फीस मांगी थी.
15 साल से इंडस्ट्री में कर रहे स्ट्रगल, हासिल नहीं हुआ पिता जैसा मुकाम, सुष्मिता सेन की सीरीज से मिली पहचान
रिश्तों में आई दरार
एक्ट्रेस की ये शर्त सुनते ही फिल्ममेकर ने तुरंत मना कर दिया था जिसके बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. करीना कपूर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और फिर काफी समय तक करण जौहर से बात तक नहीं की. करण ने पिता यश जौहर की सलाह पर एक्ट्रेस को मनाने की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने फोन तक नहीं उठाया.
पिता ने कराया मिलाव
करीना संग मनमुटाव होने के बाद फिल्ममेकर्स ने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा संग ‘कल हो ना हो’ की शूटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, जब यश जौहर की तबीयत बिगड़ी तो करीना कपूर ने खुद सामने से करण जौहर को फोन कर उनके पिता का हाल-चाल पूछा था जिसके बाद से दोनों के बीच की दूरियां मिट गई थीं और ये दोनों फिर से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे.
.
Tags: Entertainment news., Karan johar, Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 16:37 IST