करण जौहर ने कॉपी की है RARKPK, चोरी किए इन 2 फिल्ममेकर्स के आईडिया, खुद किया खुलासा

मुंबईः करण जौहर ने लंबे समय बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी की थी. उन्होंने सात साल बाद कोई फिल्म डायरेक्ट की और ये हिट भी साबित हुई. दर्शकों को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बेहद पसंद आई. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज स्टार भी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं ये करण जौहर की ये फिल्म कॉपी है. ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद करण जौहर का कहना है. करण जौहर ने बताया है कि उन्होंने ये फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े फिल्ममेकर्स की फिल्मों से कॉपी की है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर खुलासा किया कि फिल्म में ऐसी कई चीजें थीं. जो उन्होंने यश चोपड़ा और संजय लीला भंसाली की फिल्मों से कॉपी की थी. हालांकि, अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो ये बातें आपने पहले ही नोटिस कर ली होंगी.
फिल्म कंपैनियन से बात करते हुए करण जौहर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर खुलकर बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण कह रहे हैं- ‘हम सभी जानते हैं कि ये फिल्म कॉपी है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बहुत हद तक संजय लीला भंसाली का एसथेटिक है. ये मेरा नहीं बल्कि उनका बहुत ही खूबसूरत एसथेटिक है. जिसे मैंने अपनी फिल्म में कॉपी किया है.’
करण ने बताया कि उन्होंने फिल्म में एक गाना भी कॉपी किया है. ये गाना उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म से कॉपी किया है. करण ने कहा- ‘मैंने यश चोपड़ा को भी कॉपी कया है, जैसे मैंने संजय लीला भंसाली को कॉपी किया है.’ बात करें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की तो ये ऐसे लवबर्ड्स की कहानी है, जो दो अलग-अलग कल्चर से हैं. रॉकी टिपिकल पंजाबी मुंडा और रानी पढ़ी-लिखी बंगाली परिवार की एजुकेटेड लड़की. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर अपने परिवारों को मनाने के लिए ये कुछ दिन एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का फैसला करते हैं.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Karan johar, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:30 IST