करवा चौथ 2023: 100 साल बाद अमृत-शिव सहित बने 4 सिद्धि योग, इस विधि से होगा वैवाहिक जीवन सफल

राहुल मनोहर/सीकर. करवा चौथ, जो इस साल 1 नवंबर को होने वाला है, एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण समय है, जिसमें कई महासंयोग एक साथ बन रहे हैं. इस दिन बुद्ध, आदित्य, शिव, और सर्वार्थ सिद्धि योग का महासंयोग होने वाला है, और यह 100 साल के बाद हो रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस महासंयोग पर करवा चौथ के व्रत और पूजा वैवाहिक जीवन के लिए सुख, समृद्धि, और पुण्य का फल देगा.
पंडित अश्विनी मिश्रा जी के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को निर्जला व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा, क्योंकि इस दिन उदया तिथि का महत्व होता है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर की रात 9 बजकर 30 मिनट से होगी, और इस व्रत की पूजा बुधवार को रात 9 बजकर 19 मिनट पर ही समाप्त होगी. इस दिन, सूर्योदय व्यापिनी चतुर्थी के साथ ही, चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी की तारीख है. उदया तिथि का महत्व होने के कारण, इस व्रत की पूजा एक नवंबर को होगी. इस दिन चंद्रमा की पूजा करने के बाद ही व्रत खोला जाएगा.
सुबह 6.33 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग होगा शुरू
करवा चौथ पर इस बार 100 साल के बाद चंद्रमा में मंगल और बुध एक साथ विराजमान है. जिस कारण बुध आदित्य योग बन रहा है. इसके अलावा अमृत योग के साथ शिव योग और सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग की शुरुआत सुबह 6 बजकर 33 मिनट से होगी और 2 नवंबर को सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी. 1 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से शिव योग शुरू होगा.
करवा चौथ के कारण बाजारों में बढ़ रही रौनक
करवा चौथ के आसपास, जिले के बाजारों में एक विशेष रौनक दिखाई दे रही है. सोने-चांदी के आभूषण, साडियां, सौन्दर्य प्रसाधान सामग्री, और चूड़ियों की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करने जा रही हैं. करवा चौथ को लेकर महिलाएं पारंपरिक रूप से राजस्थानी घाघरा और ओढ़नी को पसंद कर रही हैं, और उन्हें खरीदारी करने का भी मन है. शहर के विभिन्न कपड़ा बाजार और दुकानों पर महिलाओं की संख्या बढ़ रही है.
.
Tags: Dharma Aastha, Karwachauth, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 10:44 IST