कल इन सीटों पर होंगे मतदान, गर्मी का हाल देख की गई ऐसी भविष्यवाणी! वोटर कार्ड के साथ जरूर ले जाएं ये एक चीज

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज्यादातर राज्यों में तैयारी लगभग पूरी हो गई है. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इतने दिनों से लोगों से वादे करते कैंडिडेट्स की किस्मत एवीएम मशीन में कैद हो जाएगी. नतीजों के बाद पता चलेगा कि मतदाता को किसपर भरोसा हुआ और किसके वादों को उन्होंने दरकिनार कर दिया. राजस्थान की बारह सीटों पर कल वोट डाले जायेंगे. इनमें ज्यादातर सीटों पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई गई है.
19 अप्रैल को पहले चरण में बारह सीटों पर मतदान होंगे. इसमें श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर,भरतपुर, दौसा, करौली- धौलपुर शामिल हैं. इन सभी सीटों के इतिहास की बात करें तो ज्यादातर पर बीजेपी का ही कब्ज़ा है. इस बार इन सभी में से ज्यादातर सीटों पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई गई है. कोई राम मंदिर के नाम पर वोट मांगता नजर आया तो किसी ने जातीय समीकरण का इस्तेमाल किया.
राजधानी का ऐसा हाल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार बीजेपी ने अपने दिग्गज नेता भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. कांग्रेस की तरफ से पहले सुनील शर्मा उम्मीदवार थे. लेकिन एक पुराने वीडियो के वायरल होने की वजह से उन्होंने टिकट लौटा दिया और उनकी जगह प्रतापसिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया गया. इस विवाद की वजह से पहले से ही कांग्रेस को नुकसान हुआ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी ही इस सीट पर बाजी मारेगी.
गर्मी भी होगी चरम पर
हां इन सभी सीटों पर मतदान के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है वहीं सवेरे से ही सेंटर्स पर भीड़ की भविष्यवाणी की गई है. दरअसल, यहां दिन के समय तापमान काफी ज्यादा हो जा रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग सुबह सवेरे ही वोट देने पहुंच जाएंगे. वैसे तो सेंटर पर लोगों के लिए पीने के पानी और शेड की व्यवस्था भी की गई है. लेकिन लोगों को अपने साथ पानी की बोतल जरूर ले जानी चाहिए ताकि गर्मी में कोई अनहोनी ना हो. अब नतीजों के बाद पता चलेगा कि किसकी किस्मत ने कितना साथ दिया और किसकी किस्मत ने दिया धोखा.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Jaipur news, Rajasthan elections
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 11:00 IST