कश्मीर में घर पीओके में ठिकाना, भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले इस शख्स पर गृह मंत्रालय का एक्शन, आतंकी घोषित

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कर्रवाई से आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है. अभी हाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने रियासी (Reasi) जिले के रहने वाले मोहम्मद कासिम गुर्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमा को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Amendment Act) यानी यूएपीए (UAPA) के तहत विदेशी आतंकी (Designated Terrorist) घोषित किया है. यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सक्रिय सदस्य है. इस पर राज्य में अशांति फैलाने का आरोप है.
जांच एजेंसियों ने बताया कि पिछले दो सालों में सलमान ने ड्रोन के जरिए जम्मू और कश्मीर में हथियार और नशीले पदार्थों की बड़ी खेप देश में पहुंचाई है. यह जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) जिले का रहने वाला है, वर्तामान में यह आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहा है. यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सक्रिय सदस्य है. काफी समय से यह जांच एजेंसियों की रडार पर है.
जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि ड्रोन के जरिए घाटी में हथियार और नशीले पदार्थ भेजने के अलावे वह सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भारत के हितों के खिलाफ भड़का रहा है, जो सीमावर्ती इलाकों में जम्मू और कश्मीर में रह रहे हैं. यह लश्कर का आतंकी पीओके (POK) से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है.
.
Tags: Amit shah news, Jammu kashmir, Ministry of Home Affairs
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 17:22 IST