कस्बे की बेटी का कमाल, 58.57 सेकंड में बना दिया रिकॉर्ड, सब कर रहे तारीफ

भीलवाड़ा. जिले के हमीरगढ़ कस्बे की रहने वाली बेटी ने अनोखा कमाल कर दिखाया है जहां आज के दौर में हर कोई व्यक्ति इंग्लिश की ओर आगे बढ़ रहा है तो इस बदलते जमाने में भीलवाड़ा की बेटी ने संस्कृत भाषा में अपना नाम पूरे देश में रोशन कर दिखाया है जिले के हमीरगढ़ की रहने वाली बेटी सीमा सालवी ने संस्कृत व्याकरण शास्त्र के महनीय ग्रंथ पाणिनीय अष्टाध्यार्य के प्रथम अध्याय के प्रथम पाद के 75 सूत्रों का स्मृत पाठ 58.57 सेकंड में करते हुए इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है.
शिक्षक नरेंद्र कुमार ने कहा है सेठ घासी लाल सामर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ भीलवाड़ा के कक्षा-11 की छात्रा सीमा सालवी संस्कृत व्याकरण शास्त्र के महनीय ग्रंथ पाणिनीय अष्टाध्यार्य के प्रथम अध्याय के प्रथम पाद के 75 सूत्रों का स्मृत पाठ 58.57 सेकंड में करते हुए इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान एवं भीलवाड़ा का मान बढ़ाया है. इसमें हमारे स्कूल के प्रिंसिपल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
सफलता का श्रेय टीचर्स को दिया, कहा- उनके कारण ही यह संभव हुआ
बालिका के प्रोत्साहन के लिए नगरपालिका अध्यक्षा रेखा परिहार द्वारा अचीवर्स पैक शुल्क लगभग दस हजार रुपयों की राशि बालिका को प्रदान की गई. वहीं दूसरी तरफ रेकॉर्ड होल्डर सीमा सालवी ने कहा कि मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक को और नगर पालिका अध्यक्षा रेखा परिहार को देना चाहती हूं क्योंकि उनके मोटिवेशन के वजह से आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाई हूं. किसी समय मुझे संस्कृत भाषा पसंद नहीं थी, केवल माता-पिता के कारण मैंने यह सब्जेट लिया था.

हर कदम पर आत्मविश्वास बढ़ाया और भरोसा दिया कि मैं ये कर सकती हूं
मुझे तो खुद पर कभी विश्वास ही नहीं था कि मैं यह सब कर सकती हूं. उन्होंने मुझ पर लगातार भरोसा जताया और आज मुझे इस कदम पर पहुंचा दिया. हमीरगढ़ नगर पालिका अध्यक्षा रेखा परिहार ने कहा कि हमारे क्षेत्र की इस बालिका ने जो कमाल कर दिखाया है वह आज के दौर में हर किसी के लिए एक मिसाल है इसलिए इस तरह की प्रतिभागी दबी नहीं रहनी चाहिए और लगातार आगे बढ़ते रहनी चाहिए.
.
Tags: Bhilwara news, Hindi news, Hindi news india, Hindi news live, Live hindi news, Live news rajasthan, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 23:47 IST