कांग्रेस का गढ़ है गुड़ामालानी सीट, क्या कमल खिला पाएंगे केके विश्नोई, या कर्नल सोनाराम करेंगे कब्जा
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनावी संग्राम का बिगुल बज चुका है. यहां 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और 3 दिसंबर को मतगणना होने वाला है. बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा सीट इस बार चर्चा में है. क्योंकि यहां से इस बार कांग्रेस से कर्नल सोनाराम चौधरी मैदान में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी से केके विश्नोई ने दावा ठोका है.
कर्नल सोनाराम चौधरी ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था. वह बीजेपी से सांसद भी रह चुके हैं, उनकी BJP में वसुंधरा राजे ने एंट्री करवाई थी. बता दें कि इस सीट को जाट समाज का गढ़ माना जाता है. इस सीट से 13 बार जाट समाज का विधायक चुना गया है. जाट समाज के दबदबे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जोधपुर से दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरणा ने भी इस सीट से चुनाव लड़ा और जातीय समीकरण के चलते यहां से जीतकर विधानसभा का सफर तय किया.
पढ़ें- जयपुर की सिविल लाइंस सीट पर जिसकी जीत, उसकी सरकार, कौन मारेगा बाजी कांग्रेस या BJP
लेकिन यह भी गौर करने वाली बात है कि यहां दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक बिश्नोई समाज का है. लेकिन यह फैक्टर यहां ज्यादा जादू नहीं चला पाया है. 2013 में सिर्फ विश्नोई समाज इस सीट को जीतने में कामयाब हो पाया. इस सीट पर बीजेपी का कमल साल 2013 में सिर्फ लादूराम विश्नोई ही खिला पाए थे.
क्या है इतिहास
दिग्गज जाट नेता रामदान चौधरी यहां से विधायक रह चुके हैं. उनके बाद उनके बेटे गंगाराम चौधरी भी कांग्रेस से इस सीट पर विधायक रहे. लेकिन गंगाराम चौधरी के जनता दल में जाने से 1980 के बाद हेमाराम चौधरी ने कांग्रेस से लगातार दो बार जीतकर अपना वर्चस्व कायम किया. इसके बाद कांग्रेस से ही पहली बार ही महिला विधाक मदन कौर बनीं. इसके बाद हेमाराम चौधरी ने परसराम मदेरणा के लिए अपनी सीट छोड़ी और परसराम मदेरणा इस सीट से जीतकर विधायक बने और उसके बाद से लगातार चार बार हेमाराम चौधरी सीट से विधायक बने.
इस दौरान वह गहलोत की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाला. लेकिन इस बार समीकरण कुछ अलग है और मैदान में उम्मीदवार भी अलग हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस इस सीट पर अपना दबदबा बरकरार रखेगी या बीजेपी यहां कमल खिलाने में कामयाब रहेगी.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Rajasthan Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 12:15 IST