Rajasthan

कांग्रेस के नेता आपकी सरकार को बार-बार पर्ची सरकार बताते हैं? जानिए सवाल पर क्या बोले CM भजनलाल | CM Bhajan Lal Sharma Candid Answer said Lok Sabha Elections 2024 BJP is going through tsunami will win all 25 seats

Q कांग्रेस के नेता आपकी सरकार को बार-बार पर्ची सरकार बताते हैं?

ये सही बात है कि कांग्रेस के समय पर्चियां ज्यादा चलती थीं। इसलिए आज उनको हमारी सरकार पर्ची की सरकार लगती है, जबकि कांग्रेस सरकार बिना पर्ची और खर्ची के नहीं चलती थी। आए दिन कांग्रेस के विधायक, मंत्री सरकार पर आरोप लगाते रहते थे। कांग्रेस को आज यह नहीं दिख रहा। हमारी सरकार पर्ची की नहीं, पर्चे लीक करने वालों पर एक्शन करने वाली सरकार है।

Q भाजपा किन मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में जनता के पास जाएगी?

पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी और गारंटी पूरा होने की गारंटी, ये सबसे बड़ा मुद्दा है। दस साल की योजनाएं, गरीब और अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। वही हमारा सकारात्मक मुद्दा है। कांग्रेस ने नेगेटिव भूमिका निभाकर जनता में स्वयं की नकारात्मक भूमिका बनाई है, जो उसे नुकसान पहुंचाएगी। हम जनता के सामने ईमानदारी के साथ जाएंगे। बरसों से जनता को कांग्रेस झूठ और झांसा दे रही है, उसे जनता के सामने रखेंगे।

Q राज्य सरकार ने 3 माह में कौन से खास कार्य किए हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार में विश्वास बढ़ा है?

हम 3 महीने चैन से नहीं बैठे हैं। मैंने खुद ने 18-18 घंटे काम कर राजस्थान को अग्रणी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 450 रुपए में सिलेंडर, जल समस्याओं का निराकरण, ईआरसीपी, यमुना समझौता, देवास में शिलान्यास, ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक एमओयू, समर्थन मूल्य पर बोनस, श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना, पेपरलीक पर एसआईटी, अपराधों की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स, सामाजिक सुरक्षा में पेंशन में बढ़ोतरी, महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण, मीसा बंदियों का सम्मान, अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत और श्रीराम मंदिर अयोध्या में वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा जैसे महत्वपूर्ण काम किए हैं। हमने चाक-चौबंद होकर प्रशासन को दुरुस्त कर काम किया तो जनता में विश्वास बढ़ा।

Q कांग्रेस से भाजपा में आए मालवीया को टिकट देना पड़ा, कार्यकर्ताओं में क्या नकारात्मक संदेश नहीं जाएगा?
कांग्रेस से कार्यकर्ता छिटक रहा है। कांग्रेस आज नेतृत्वविहीन और नीतिविहीन होती जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और भाजपा की विचारधारा से महेन्द्रजीत मालवीया एवं अन्य नेता जुड़े हैं। अब वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं। समस्त कार्यकर्ता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj