Rajasthan
Wife went to take medicine, husband threw acid | Acid Attack : दवा लेने गई थी पत्नी, पति ने फेंक दिया तेजाब
जयपुरPublished: May 05, 2023 07:57:44 am
उदयपुर में तलाक और आपसी मनमुटाव को लेकर धानमंडी थाना क्षेत्र में सुराणों की सेहरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे तेजाब फेंक दिया।
women
उदयपुर में तलाक और आपसी मनमुटाव को लेकर धानमंडी थाना क्षेत्र में सुराणों की सेहरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे तेजाब फेंक दिया। इससे उसका चेहरा, गर्दन व हाथ झुलस गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक आरोपी पति भाग छूटा।