कार की टंकी करवा ली फुल…पैसे देने की बारी आई तो हो गए फुर्र, बिना नंबर की थी कार नहीं हो पाई ट्रेस

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर शहर के सांसियो का तला स्थित मां वांकल पेट्रोल पंप पर 29 नवंबर की मध्यरात्रि एक ऑल्टो कार चालक गाड़ी की टंकी फुल करवाकर रफ्फूचक्कर हो जाता है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बिना नंबरी कार होने के कारण पुलिस भी अभी तक आरोपियों का पता नही लगा पाई है.
दरअसल बाड़मेर शहर के सांसियो का तला के पास स्थित मां वांकल सर्विस पेट्रोल पंप पर 29 नवंबर की रात्रि एक ऑल्टो कार चालक आता है और 3300 रुपये पेट्रोल भरवाकर रफ्फूचक्कर हो जाता है. घटना के बाद पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
2 बजे रात में भरवाने आया था तेल
रिपोर्ट के मुताबिक 29 नवंबर की मध्यरात्रि 2 बजे एक ऑल्टो कार आकर पेट्रोल पंप पर रुकती है 3300 रुपये का पेट्रोल भरवाकर बिना रुपये दिए ही फरार हो गया है. कार चालक को पकड़ने के लिए पेट्रोल पंप कार्मिक नींबाराम ने प्रयास किया लेकिन कार चालक 300 मीटर तक कार्मिक को घसीटता हुआ लेकर चला गया.
सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ऑल्टो कार पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए रुकती है. पंप पर तेल डालने वाला कर्मचारी कार में तेल डालने के बाद जैसे ही पैसे लेने के लिए कार चालक की ओर मुड़ता है तो कार चालक चकमा देने के लिए एक बोतल में पेट्रोल भरने की बात कहता है. जैसे ही पेट्रोल पंप कार्मिक बोतल में पेट्रोल भरने लगता है. इसके बाद युवक कार को तेजी से धोरीमन्ना की तरफ भगाकर फरार हो जाता है.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
घटना एक बाद पेट्रोल पंप मालिक दिलीप कुमार ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि कार चालक के अलावा एक और व्यक्ति सवार था. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर पुलिस ने आईपीसी की 341,323,365, 382 और 4 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 14:46 IST