Health
किडनी डैमेज होने के संकेत क्या हैं? शरीर के इन 5 हिस्सों की सूजन को न करें नजरअंदाज वरना डायलिसिस की आ सकती नौबत
02
पैरों में सूजन: मायो क्लिनिक के मुताबिक, पैरों या टखनों में सूजन होना किडनी डैमेज होने के लक्षणों में एक हो सकता है. दरअसल, किडनी खराब होने से हीमोग्लोबिन का बैलेंस बिगड़ जाता है जिसका असर पैरों में देखने को मिलता है. कहने का मतलब, जब किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है, तो पैरों में तरल पदार्थ जमा होने लगता है, जिससे पैर सूजे नजर आते हैं. ऐसी स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. (Image- Canva)