Entertainment
किरदार के लिए छुपाई पहचान, 38 की उम्र में रचाई शादी, अब OTT पर मचा रही तहलका

Mona Singh: साल 2003 में सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ टेलीकास्ट होता था. यह शो कोलंबियन ड्रामा ‘यो सोय बेट्टी, ला फिया’ का एडेप्शन था. शो के देसी वर्जन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और इस शो से एक्ट्रेस मोना सिंह ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. सीरियल में ‘जस्सी’ का किरदार अदा करने के लिए एक्ट्रेस को जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी थी.