किसान के बेटे ने बनाई भारत के 100 अमीरों की लिस्ट में जगह, कौन हैं केपी रामासामी?

फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) की भारत के 100 अमीरों की सूची में तीन चेहरों को पहली बार जगह मिली हैं. इनमें 74 साल के केपी रामासामी (KP Ramasamy) भी शामिल हैं. केपीआर मिल (KPR Mill) के संस्थापक और अध्यक्ष रामासामी की नेट वर्थ 19133.7 करोड़ रुपए (2.3 बिलियन डॉलर) है और वह लिस्ट में 100वें पायदान पर हैं.
कौन हैं केपी रामासामी (Who is KP Ramasamy)
केपी रामासामी का जन्म तमिलनाडु के एरोड जिले (Erode District) में एक किसान परिवार में हुआ. उनके पिता खेती किया करते थे और परिवार की माली हालत कुछ खास नहीं थी. रामासामी कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए. बीच में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा था. साल 1984 में उन्होंने केपीआर मिल की नींव रखी और कपड़े के धंधे में उतरे. धंधा चल निकला और तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते गए.
गारमेंट के बाद शूगर प्रोडक्शन में आए और साल 2019 में पुरुषों के इनरवियर ब्रांड फासो ( Faso) की नींव रखी. केपीआर मिल इथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग में भी काम करती है.
30 हजार कर्मचारी, 90% महिलाएं
तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थापित केपीआर मिल में करीबन 30000 कर्मचारी हैं. खास बात यह है कि इसमें 90 फ़ीसदी महिलाएं हैं. Forbes के मुताबिक केपी रामासामी अपने दो भाइयों के साथ मिलकर कंपनी चलाते हैं. Forbes India की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक केपीआर मिल हर साल 128 मिलियन कपड़े तैयार करती है, जो H&M से लेकर मार्क्स एंड स्पेंसर (Marks & Spencer) और वॉलमार्ट जैसे बड़े ब्रांड्स के शोरूम में बिकते हैं.
और दो नए चेहरे कौन हैं?
केपी रामासामी के अलावा जिन दो और नए और चेहरों को लिस्ट में पहली बार जगह मिली है, उसमें दानी परिवार (Dani Family) शामिल है जो एशियन पेंट्स का मालिक है. उनकी कुल नेटवर्थ 67841.77 करोड़ है. इसी तरह लैंडमार्क ग्रुप की सीईओ रेणुका जागतियानी ( Renuka Jagtiani) को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. उनकी नेटवर्थ 39931.20 करोड रुपए है.
मुकेश अंबानी टॉप पर काबिज
आपको बता दें कि फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) की ताजा लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 92 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं. जबकि अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी 68 बिलियन डॉलर नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के साथ दूसरे नंबर पर और एचसीएल ग्रुप के संस्थापक शिव नादर 29.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर
.
Tags: Forbes, Gautam Adani, Mukesh ambani, World Richest Person
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 15:23 IST