Health

कुत्‍ता काटने पर एंटी रेबीज के कितने इंजेक्‍शन लगवाना है जरूरी? एक भी डोज भूले तो हो जाएंगे बीमार? RML के डॉ. से जानें

हाइलाइट्स

डॉग बाइट के बाद एंटी रेबीज का इंजेक्‍शन लगवाना जरूरी है.
आजकल एंटी रेबीज इंजेक्‍शन की चार या पांच डोज लगती हैं.

Dog Bite-Anti-Rabies Vaccine: कुत्‍ता या बिल्‍ली पालने का शौक बहुत सारे लोगों को होता है. कई बार आपने लोगों को सड़क पर आवारा कुत्‍तों (Stray Dogs) की देखभाल करते भी देखा होगा. यह मानवता के लिहाज से बहुत अच्‍छा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से सड़क पर घूमते आवारा कुत्‍ते हों चाहे पालतू डॉग्‍स, इनके काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं. इनकी वजह से लोगों में खतरनाक रेबीज का खतरा (Rabies Risk) पैदा हो जाता है. ऐसे में डॉग बाइट या कैट बाइट के संक्रमण को रोकने के लिए एंटी रेबीज वैक्‍सीन लगवाई जाती है लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि एंटी रेबीज के कितने इंजेक्‍शन (Anti-Rabies Injection) लगवाना जरूरी है? अगर आप एक भी डोज लेना भूल गए या समय पर नहीं ली तो इसका आपकी सेहत पर क्‍या असर हो सकता है. तो, आईए एक्‍सपर्ट से जानते हैं.

दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) के कम्युनिटी मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सागर बोरकर का कहना है कि अस्‍पतालों में रोजाना डॉग बाइट के सैकड़ों मरीज एंटी रेबीज टीका लगवाने और इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. कुत्‍ते के काटने के कई केस तो इतने गंभीर हैं कि उन्‍हें एंटी रेबीज इंजेक्‍शन या वैक्‍सीन के साथ ही एआरएस यानि एंटी रेबीज सीरम भी देना पड़ रहा है. ताकि वैक्‍सीन का असर होने तक मरीज में रेबीज के वायरस (Rabies Virus) के खिलाफ पैसिव इम्‍यूनिटी बन सके. पेट एनिमल बाइट चाहे कम हो या ज्‍यादा, एंटी रेबीज का टीका लेना बेहद जरूरी है, ताकि रेबीज की संभावना खत्‍म की जा सके.

ये भी पढ़ें- Dog Bites: कुत्‍ता काट ले तो हल्‍दी-मिर्च नहीं, पानी के साथ लगाएं ये चीज, रेबीज की होगी छुट्टी, RML अस्‍पताल के डॉ. ने बताया

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

  • Satish Kaushik Death: फार्म हाउस मालिक की पत्नी ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, सबूत मिटाने का आरोप

    Satish Kaushik Death: फार्म हाउस मालिक की पत्नी ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, सबूत मिटाने का आरोप

  • डिंपल के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी लालू प्रसाद से की मुलाकात, 2024 को लेकर चर्चा गर्म

    डिंपल के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी लालू प्रसाद से की मुलाकात, 2024 को लेकर चर्चा गर्म

  • नितिन गडकरी ने बस में बैठकर किया रोड का निरीक्षण, ये रही वजह

    नितिन गडकरी ने बस में बैठकर किया रोड का निरीक्षण, ये रही वजह

  • Delhi: व‍िधानसभा का बजट सत्र कल LG के अभ‍िभाषण से होगा शुरू, इस बार होगी 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी! इन पर रहेगा फोकस

    Delhi: व‍िधानसभा का बजट सत्र कल LG के अभ‍िभाषण से होगा शुरू, इस बार होगी 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी! इन पर रहेगा फोकस

  • ब्‍लैक स्‍पॉट चिन्हित करने की क्‍या है प्रक्रिया और कैसे होता है समाधान, यहां जानें

    ब्‍लैक स्‍पॉट चिन्हित करने की क्‍या है प्रक्रिया और कैसे होता है समाधान, यहां जानें

  • मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ीं, दर्ज हुआ एक नई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

    मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ीं, दर्ज हुआ एक नई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

  • कम नहीं हो रहीं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, अब CBI ने 'जासूसी केस' में दर्ज की एफआईआर

    कम नहीं हो रहीं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, अब CBI ने ‘जासूसी केस’ में दर्ज की एफआईआर

  • Dog Bites: कुत्‍ता काट ले तो हल्‍दी-मिर्च नहीं, पानी के साथ लगाएं ये चीज, रेबीज की होगी छुट्टी, RML अस्‍पताल के डॉ. ने बताया

    Dog Bites: कुत्‍ता काट ले तो हल्‍दी-मिर्च नहीं, पानी के साथ लगाएं ये चीज, रेबीज की होगी छुट्टी, RML अस्‍पताल के डॉ. ने बताया

  • Delhi Property Tax: दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स नही भरा है तो तुरंत कीजिए भुगतान, MCD ने अपनाया यह सख्त रुख

    Delhi Property Tax: दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स नही भरा है तो तुरंत कीजिए भुगतान, MCD ने अपनाया यह सख्त रुख

  • Success Story: बीटेक करके बेच रही हैं पानीपूरी, बुलेट के पीछे लगाती हैं स्टॉल, हेल्थ का रखती हैं ख्याल

    Success Story: बीटेक करके बेच रही हैं पानीपूरी, बुलेट के पीछे लगाती हैं स्टॉल, हेल्थ का रखती हैं ख्याल

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

बहुत पहले कुत्‍ता, बिल्‍ली के काटने पर एंटी रेबीज के 9 टीके लगते थे. डॉ. सागर कहते हैं कि ये सभी टीके पेट पर लगते थे. अब तो एंटी रेबीज टीकों की बहुत एडवांस टैक्‍नोलॉजी आ गई है. अब रेबीज ह्यूमन डिप्‍लोइड सेल वैक्‍सीन (Rabies human diploid cell vaccine), वैरो सैल वैक्‍सीन (Vero cell rabies vaccine) मौजूद हैं. इन वैक्‍सीन के माध्‍यम से वायरस की बहुत थोड़ी मात्रा शरीर में छोड़ी जाती है ताकि शरीर में इम्‍यूनिटी (Immunity) डेवलप हो सके.

ये वैक्‍सीन दो तरह से लगती हैं इंट्रामस्‍कुलर यानि हाथ की मांसपेशियों के अंदर और इंट्राडर्मल यानि स्किन की एक लेयर के अंदर. इनमें भी इंट्राडर्मल वैक्‍सीन ज्‍यादा प्रभावी है क्‍योंकि यह कम मात्रा में दी जाती है और उतना ही असर करती है जितना कि इंट्रामस्‍कुलर वैक्‍सीन. मान लीजिए किसी को 1 एमएल इंट्रामस्‍कुलर वैक्‍सीन दी जाती है लेकिन अगर किसी को .1 एमएल इंट्राडर्मल वैक्‍सीन दोनों हाथों पर दे दी जाए तो वह भी उतनी ही इम्‍यूनिटी बनाती है. इसके साथ ही यह सभी से सस्‍ती भी है, इससे प्रति डोज लागत भी कम पड़ती है.

ये भी पढ़ें- H3n2 वायरस से पीड़‍ित मरीजों को पड़ती है ऑक्‍सीजन की जरूरत? कितना है खतरनाक, बता रहे हैं एक्‍सपर्ट

डॉ. बताते हैं कि फिलहाल एनिमल बाइट पर जो वैक्‍सीन दी जाती हैं वे पहले दिन से 28 दिन के बीच में दी जाती हैं. इंट्रामस्‍कुलर वैक्‍सीन की 5 डोज दी जाती हैं. ये डोज काटने के तुरंत बाद, तीसरे, सातवें, 14वें और 28 वें दिन पर दी जाती है. वहीं फिलहाल अस्‍पतालों में दी जा रही एंटी रेबीज इंट्राडर्मल वैक्‍सीन की 4 डोज दी जाती हैं. इसकी डोज 0, तीसरे, 7वें दिन और 28 वें दिन पर जाती है. इन वैक्‍सीन से इम्‍यूनिटी विकसित होने में 7-14 दिन का समय लगता है. ऐसे में कई बार गंभीर रूप से काटे जाने पर मरीज को एआरएस यानि एंटी रेबीज सीरम भी दिया जाता है जो वैक्‍सीन के असर तक शरीर में पैसिव इम्यूनिटी बनाता है.

डॉ. कहते हैं कि एंटी रेबीज का टीका सामान्‍य टीकाकरण अभियान के टीकों से अलग है. यह वैक्‍सीन बचपन में या पहले से प्रीकॉशन के तौर पर नहीं लगाई जाती है. एंटी-रेबीज वैक्‍सीन सिर्फ कुत्‍ते, बिल्‍ली, बंदर आदि जानवरों के काटने के बाद ही लगाई जाती है. वैक्‍सीन लगने के बाद यह वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाती है.

कई बार लोग डॉग बाइट के बाद पहला या दूसरा टीका तो लगवा लेते हैं लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं या अस्‍पताल नहीं पहुंच पाते, हालांकि ऐसा कम ही होता है. डॉ. बोरकर कहते हैं कि आमतौर पर एंटी रेबीज वैक्‍सीन की पहली-दूसरी और तीसरी डोज में पर्याप्‍त इम्‍यूनिटी बन जाती है. अगर घाव कम है और अगली डोज नहीं भी लगवाई है तो कोई नुकसान नहीं होता, यहां तक कि खुद डॉक्‍टर भी मरीज की हालत देखने के बाद चौथी डोज के लिए मना कर देते हैं. हां लेकिन अगर जानवर के काटने के बाद वैक्‍सीन लगवाते ही नहीं हैं तो वह नुकसानदेह ही नहीं बल्कि घातक है. इससे रेबीज होने और उससे मौत होने का खतरा होता है.

Tags: Attack of stray dogs, Dogs, Vaccine

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj