‘कुमकुम भाग्य’ फेम Abhishek Malik लेंगे पत्नी Suhani Chaudhary से तलाक, 2 साल में खत्म हुआ प्यार | Kumkum Bhagya fame Abhishek Malik separation wife Suhani Chaudhary after 2 years marriage

अभिषेक और सुहानी ले रहे हैं तलाक
‘कुमकुम भाग्य’ एक्टर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया है ‘हां, यह सच है कि सुहानी और मैं अलग हो रहे हैं और लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपनी शादी में कम्पैटिबिलिटी और समझ जैसी परेशानियों का सामना किया।’ एक्टर ने आगे बताया, ‘हमारे बीच कोई गलत फैमि नहीं है। हम केवल एक-दूसरे के साथ अच्छे बने रहेंगे।’ सुहानी ने कहा, ‘हमारे बीच दिक्कते हैं, यह हमें तब पता चला जब हमने साथ रहना शुरू किया। हालांकि, कोई शिकायत या पछतावा नहीं है। हमें एहसास हुआ कि हम दोनों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। अलग होना शायद हम दोनों के लिए सही फैसला है। मैं अभिषेक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’ अभिषेक और सुहानी अक्टूबर 2021 में दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे थे। अपनी शादी के कुछ दिनों बाद भी उन्होंने बात की थी।
मनीषा रानी -शोएब में तगड़ी जंग जारी, फीनाले से पहले विनर का नाम आया सामने
ऐसे शुरू हुआ था अभिषेक और सुहानी का रिलेशन
अभिषेक ने शेयर किया, ‘जब मैंने सुहानी के साथ नंबर एक्सचेंज किया, तो मैंने सोचा कि क्या यह कभी काम करेगा, क्योंकि वह दिल्ली में थी और मैं मुंबई में था लेकिन लॉकडाउन होने और मैं अपने घर दिल्ली वापस गया। मैंने सुहानी से कहा कि मैं एक सीरियस रिश्ता चाहता हूं और संयोग से वह भी यही चाहती थी। भले ही मैंने पर्दे पर कई बार शादी की है, लेकिन असल जिंदगी में जिससे आप प्यार करते हैं, उससे शादी करना जादुई है। जब हम स्क्रीन पर शादी करते हैं तो डायरेक्टर कट कहता है और उसके बाद हम अकेले घर जाते हैं, लेकिन इस मामले में, मैं असल जिंदगी में एक पत्नी के साथ वापस आया।’
अभिषेक मलिक का करियर
2012 में ‘छल – शह और मात’ से हिंदी टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने वाले अभिषेक को कई टीवी शोज में देखा गया है, जिनमें ‘दिल की नज़र से खूबसूरत’, ‘पुनर्विवाह – एक नई उम्मीद’, ‘स्प्लिट्सविला’ का सातवां सीज़न, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘कैसी ये यारियां’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कहां हम कहां तुम’, ‘पिंजरा खूबसूरती का’, और ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ हैं।