Rajasthan

Holi special train will run between Sogaria and Danapur for passengers coming to UP Bihar. – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा राज. होली के त्यौहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से सोगरिया स्टेशन से गाड़ी सं 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर इकोनॉमी 13 कोच, वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, स्लीपर 03 कोच, सामान्य श्रेणी 02 कोच, 01 एसएलआर और 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्री सुविधाओं के मद्देनजर त्योहार में स्पेशल ट्रेन को चलाई जा रही है. जिससे सोगरिया से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ और भीड़ से राहत मिलेगी. गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में दिनांक 17, 21 और 25 मार्च को सोगरिया से और 18, 22 और 26 मार्च को दानापुर चलेगी. गाड़ी सं 09817 सोगरिया से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी.

गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया-दानापुर के मध्य बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. रोहित मालवीय ने बताया किरेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा से हिसार को जाने वाली कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा का सिरसा स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

1. गाड़ी संख्या 19813, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 09 मार्च को कोटा से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13.10 बजे सिरसा पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 10 मार्च को सिरसा से शाम 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.15 बजे कोटा पहुंचेगी.

2. गाड़ी संख्या 19807, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 10 मार्च कोटा से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सिरसा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 09 मार्च को सिरसा से शाम 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.15 बजे कोटा पहुंचेगी.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj