Health
Sibling Overload Study Links Teen Mental Health to Family Size | अधिक भाई-बहन, कम खुशियां: टीनेजर्स के मानसिक स्वास्थ्य पर स्टडी का खुलासा

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 08:47:03 am
छोटे भाई-बहनों से तंग आने वाले किशोरों के गुस्से का शायद कोई मतलब है! हाल ही के एक अध्ययन में ये बताया गया है कि बड़े परिवारों के किशोरों की खुशियां छोटे परिवारों के बच्चों से थोड़ी कम होती हैं.
Sibling Overload Study Links Teen Mental Health to Family Size
बच्चों की शिकायतें कि भाई-बहन बहुत हैं, अब गलत नहीं लगती. एक नई स्टडी बताती है कि जितने ज्यादा भाई-बहन होंगे, बच्चों की खुशी उतनी ही कम होगी. अमेरिका और चीन के मिडिल स्कूल के बच्चों पर हुए इस अध्ययन में पाया गया कि बड़े परिवारों के बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर होता है. 9,100 अमेरिकी और 9,400 चीनी बच्चों पर हुए इस अध्ययन में यह खासकर उन परिवारों में देखा गया जहां बच्चों के बीच एक साल का अंतर भी नहीं था.