कॉन्स्टेबल ने 11 वर्ष की मेहनत से बदली सरकारी आवास की तस्वीर, हरियाली से आवास ढका
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. एक तरफ जहां देश में लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़-पौधों की कटाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक ऐसा अधिकारी जो अपने हर दिन की शुरुआत पेड़-पौधों की देख-रेख से कर रहा हैं. एक ऐसा व्यक्ति जिनका पर्यावरण से बचपन से जुड़ाव रहा है. यह है साल 2008 में बाड़मेर पुलिस का हिस्सा बने सोमवीर स्वामी. इन्होंने अपने जीवन में पर्यावरण की अलख जगाते हुए हमेशा पेड़-पौधों की देखभाल की है.
2011 में मिला था सरकारी आवास
मूलतः झुंझुनू जिले नवलगढ़ तहसील के भगेरा गांव निवासी सोमवीर स्वामी भगेरा वर्तमान में बाड़मेर के रीको पुलिस थाने में कांस्टेबल हैं. इन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया और सदर थाने में अपने सरकारी क्वार्टर को कड़ी मेहनत कर हरा-भरा बना दिया है. सोमवीर बाड़मेर पुलिस में साल 2008 में नियुक्त हैं और 2011 में उन्हें सदर थाना परिसर में सरकारी आवास मिला. तब आवास के आसपास पेड़-पौधे नहीं थे.
2012 में लगाए थे 20 पौधे
सोमवीर ने साल 2012 में पहली बार 20 पौधे लगाकर अपने सरकारी आवास व आस-पास के स्थान को हरा-भरा करने की ठानी. इसके बाद सोमवीर ने अपने जन्मदिन पर प्रतिवर्ष पौधरोपण का सिलसिला जारी रखा और करीब 11 साल की मेहनत से सरकारी आवास हरा भरा हो गया है.
सोमवीर स्वामी वेस्ट से बेस्ट तरीके से पौधारोपण कर रहे हैं. वह अपने घरेलू उपयोग में ली जाने वाली अनावश्यक वस्तुओं को एकत्रित कर उनमें पौधारोपण कर रहे हैं. सोमवीर के सरकारी आवास पर पपीता, जामुन, केले, नींबू सहित अन्य फलदार व छायादार पौधे भी लगाए हुए है.
इस वर्ष 1 हजार पौधों का किया वितरण
सोमवीर स्वामी बताते है कि पौधारोपण से वातावरण शुद्ध व ठंडा रहता है, इसके लिए उन्होंने अपने आवास में बिना उपयोगी प्लास्टिक डिब्बों व गमलो में कई प्रकार के पौधे लगाए हैं. इसमें आम, पीपल, तुलसी, बिल्वपत्र, जामुन, निम्बू, नीम, सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर आवास को हरा-भरा किया हैं. इस बार सोमवीर ने 1 हजार पौधे तैयार कर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वितरित किए है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 23:24 IST