कोटा के दो युवाओं ने शुरू किया स्टार्टअप, उनके ऑफ रोड व्हीकल की देशभर में हो रही डिमांड

शक्ति सिंह/कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा के दो इंजीनियर शुभम शर्मा व अर्पित शर्मा जिन्होंने अपना स्टार्टअप सीबीएस फ़्लिवर प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया. जिसमें वह ऑफ रोड और इलेक्ट्रिक व्हीकल में डील करते हैं. कोटा में ही इस कंपनी द्वारा बनाए गए ऑफ रोड व्हीकल नगर विकास न्यास द्वारा हाल ही में तैयार किए गए है जो हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सिजोन सिटी पार्क में यह व्हीकल चल रहे हैं.
सीबीएस फीवर के फाउंडर शुभम शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद कई व्हीकल की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब की है फिर सोचा कि खुद का ही कुछ नया शुरू किया जाए तब अपने स्टार्टअप की शुरुआत की और अभी ऑफ रोड व्हीकल बना रहे हैं. जिसे कोटा ही नहीं पूरे देशभर में यहां से बने हुए ऑफ रोड व्हीकल जा रहे हैं. कोटा के चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन में भी हमारे द्वारा बनाए गए ऑफ रोड व्हीकल जा रहे हैं. इसी के साथ-साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क चेन्नई सिटी के कई एडवेंचर पार्क व हिमाचल के कई बड़े-बड़े रिसॉर्ट में हमारे द्वारा बनाए गए व्हीकल आज भी सैलानियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कर रहे कन्वर्ट
शैक्षिक नागरिक कोटा में स्थित राजस्थान सरकार द्वारा इनक्यूबेटर स्टार्टअप सीबीएस फ़्लिवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फाउंडर अर्पित शर्मा ने बताया कि सीबीएस फ़्लिवर प्राइवेट लिमिटेड कोटा में कई सारे ऑफ रोड व्हीकल को मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन कर रहे हैं. जिसमें ड्यून कार्ट, क्वाड बाइक एटीवी, यूटीवी, गोकार्ट या बग्गी जैसे वाहन शामिल हैं. इन वाहनों की लागत की बात करें तो 65000 से लेकर के 10 लाख तक के वहां आते हैं. यह कंपनी पुराने डीजल और पेट्रोल के ऑफ रोड और ऑन रोड व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर रहे हैं. जिससे उसे गाड़ी की रनिंग कॉस्ट और मेंटिनेस कॉस्ट नाम मात्र की रह जाती है. जिसकी वजह से गाड़ी चलाना और गाड़ी को रखना एक बहुत ही सस्ता और अच्छा विकल्प हो जाता है. गाड़ी के सभी सामानों पर यह कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा हो रही है और वह किसी भी चिंता के 5-6 साल तक गाड़ियों को आराम से चला रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 13:47 IST