कोटा रेल मंडल अपनी 5 जोड़ी ट्रेनों के लिये जारी करेगा MST and QST, -Railway gave big relief to up-downers passengers-MST and QST will be issue from August 9– News18 Hindi

कोटा. कोटा रेल मंडल प्रशासन (Kota Railway Division) ने मंथली सीजन टिकट और क्वार्टरली सीजन टिकटों (MST and QST) पर लगी रोक हटा ली है. अब उन्हें 9 अगस्त से यात्रा करने की अनुमति दी गई है. इस निर्णय से हजारों डैली अप डाउनर्स (Up-downers passengers) को राहत मिलेगी. कोविड वैश्विक महामारी के मद्देजनर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते यह रोक लगाई थी.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल से संबंधित 5 जोड़ी रेलगाड़ियों में रेल प्रशासन ने एमएसटी और क्यूएसटी यानि मासिक सीजन टिकट और त्रैमासिक सीजन टिकट पर सफर करने की अनुमति आगामी 9 अगस्त से प्रदान करने का निर्णय लिया है. 9 अगस्त से रेलयात्री कोटा मंडल की पांच जोड़ी रेलगाड़ियों में चिन्हित रेलखंड में नियमानुसार रेल यात्रा कर सकेंगे.
इन ट्रेनों के लिये दी गई है सुविधा
1. गाड़ी संख्या 05838/05837 कोटा-झालावाड़-कोटा स्पेशल ट्रेन
2. गाड़ी संख्या 05840/05839 कोटा-झालावाड़-कोटा स्पेशल ट्रेन
3. गाड़ी संख्या 05832/05831 कोटा-वड़ोदरा-कोटा स्पेशल ट्रेन
4. गाड़ी संख्या 05833/05834 कोटा-मंदसौर-कोटा स्पेशल ट्रेन
5. गाड़ी संख्या 09742/09741 बयाना-जयपुर-बयाना स्पेशल ट्रेन
बुकिंग कार्यालयों को निर्देश जारी
कोटा मंडल में बड़ी संख्या में छात्र, व्यापारी और नौकरी पेशा लोग एक शहर से दूसरे शहर के लिए प्रतिदिन आना जाना करते हैं. उनके लिए यह निर्णय बड़ी राहत प्रदान करने वाला है. उन्हीं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. एमएसटी/क्यूएसटी टिकट जारी करने के लिए कोटा मंडल के सभी संबंधित बुकिंग कार्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना केसेज कम होने के बाद इसकी जबर्दस्त मांग बनी हुई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.