कोटा होकर सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी, यहां मिलेगी सारी जानकारी
शक्ति सिंह/कोटा : रेल प्रशासन द्वारा गर्मी के सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 07123/07124 सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन को 02-02 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे यात्रियों को सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में 01 फर्स्ट कम सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 01 पेट्रीकार, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 24 डिब्बे होगे. गाड़ी संख्या 07123 सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को 02 ट्रिप सिकन्दराबाद से मंगलवार को रात 23.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को कोटा सुबह 04.55 बजे आगमन कर शाम 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07124 उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद स्पेशल 20 एवं 27 अप्रैल को 02 ट्रिप उदयपुर सिटी से शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 03.50 बजे आगमन कर रविवार को सुबह 09.45 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्ट
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कियह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर रुकेगी.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 23:46 IST