कोरोना के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान में शिविर स्थगित | Camp postponed in campaign due to Corona
यूडीएच मंत्री का फैसला, 31 जनवरी तक स्थगित रहेंगे शिविर
जयपुर
Published: January 05, 2022 08:16:34 pm
जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों को स्थगित करने का फैसला किया है। अभी 31 जनवरी तक शिविर नहीं लगाए जाएंगे। केवल विकास प्राधिकरण, यूआईटी व निकाय कार्यालयों में ही इससे जुड़ा काम होता रहेगा। लोग केवल आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे, लेकिन आॅफलाइन काम नहीं होगा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जहां तक संभव होगा आॅनलाइन पट्टे जारी करने पर फोकस रहेगा। हालांकि, कुछ एक बड़े निकायों को छोड़कर कहीं भी ऐसा होना संभव नहीं लग रहा। क्योंकि, इस कारण भी सरकार ने वार्ड, कॉलोनियों में जाकर शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। उधर, अभियान के तहत अब तक हुए काम को होमवर्क जांचने के लिए अफसरों की टीम राज्यभर के दौर पर है। सभी टीम को भी जल्द काम पूरा करने के लिए कहा गया है।
कोरोना के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान में शिविर स्थगित
सरकार चैक कर रही होमवर्क
सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत निकायों द्वारा किए गए काम को जांच रही है। सरकार अभियान के तहत मौजूदा काम से खुश नहीं है, इसलिए अभियान के फॉर्मेट में फेरबदल हो सकता है। इसमें तय किया जाएगा कि किस तरह दस लाख पट्टे हासिल करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में सभी 213 निकायों से हिसाब मांग लिया है। अफसरों की टीम 32 शहरों के दौरे पर निकली हुई है। इसी प्रक्रिया के बाद अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। प्रदेश में अभी तक करीब 1.41 लाख पट्टे ही जारी किए जा सके हैं।
अगली खबर