कोरोना के नहीं बढ़े केस तो नवंबर में जारी हो सकते हैं रीट के रिजल्ट– News18 Hindi

नई दिल्ली. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा निर्धारित तिथि पर हुई तो इसके परिणाम नवंबर में जारी हो सकते हैं. रीट 2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है. हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिं डोटासरा ने यह भी बताया था कि रीट 2021 से पहले डीएलएड के सेकेंड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा को लेकर कार्यालय, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, बीकानेर की ओर से विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, डीएलएड सेकेंड ईयर की मुख्य परीक्षा दो सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 तक प्रस्तावित है. जबकि 86 दिनों की इंटर्नशिप पूरी होते ही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. लेकिन शिक्षा मंत्री डोटासरा ऐलान कर चुके हैं कि डीएलएड का रिजल्ट रीट से पहले जारी किया जाएगा. ऐसे में रीट के आयोजन में यदि कोरोना का ग्रहण नहीं लगा और परीक्षा निर्धारित 26 सितंबर को हुई तो रिजल्ट नवंबर में जारी किया जा सकता है. लेकिन यदि केरल की तरह कोरोना के मामले बढ़े तो रीट परीक्ष पर छठवीं बार तलवार लटक सकती है.
रीट 2021 के लिए हुए हैं 16 लाख आवेदन
बता दें कि राजस्थान में रीट 2021 का आयोजन तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षक पदों के लिए हो रहा है. इसके लिए करीब 16 लाख आवेदन हुए हैं. इससे पहले 2017 में रीट के लिए कुल 10 लाख आवेदन आए थे.
ये भी पढ़ें
UP Board : बिना परीक्षा क्यों फेल हुए यूपी बोर्ड के 60 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स, क्या है वजह
NTPC recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 70,000 से ज्यादा होगी सैलरी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.