कोरोना मरीजों का दिल्ली के अस्पतालों में फ्री में इलाज, इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें तुरंत कॉल

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में कोरोना (Covid-19) ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Positive Patients) की संख्या में लगातार तेजी आ रही है. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 429 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब 16.09 प्रतिशत हो गई है. ऐसे में आप राजधानी के कई अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबरों (Hospital Helpline Numbers) पर कॉल कर बिस्तर की स्थिति का पता लगा कर भर्ती भी हो सकते हैं. हालांकि, इनमें से कई हेल्पलाइन नंबर अभी काम नहीं कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के कोरोना डैशबोर्ड पर दिए गए कई हेल्पलाइन नंबर को सही नहीं बताया गया है.
बता दें कि कोरोना के अलर्ट जारी होने के बाद दिल्ली के अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल आने शुरू हो गए हैं. दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों ही कहा था कि कोरोना के उपचार के लिए राजधानी के सभी अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी आदमी कॉल कर जरूरी सलाह ले सकता है. लेकिन, दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक के हेल्पलाइन नंबर 8929834864, 8929834874, 8929834884 पर बात नहीं हो रही है. हालांकि, यहां जाने पार मरीजों को इलाज हो रहा है. कोरोना काल में यह दिल्ली का पहला और सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल रह चुका है. इस अस्पताल में 450 बिस्तर कोविड मरीजों के लिए मौजूद हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से नए कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई. (File Photo-News18))
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर फ्री में कराएं इलाज
इसी तरह, लेडी हार्डिंग के 01123498269 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर भी बात नहीं हो रही है. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 516 बेड्स अभी उपलब्ध हैं. यह अस्पताल बच्चों के इलाज के जाना जाता है. इस अस्पताल में फिलहाल 5 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. दिल्ली सरकार का नंबर 1031 चालू मिला, लेकिन कहा गया कि फिलहाल टेली परामर्श की सुविधा नहीं है. इसके लिए आप नजदीक के मोहल्ला क्लीनिक जा सकते हैं.
कुछ अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं
हालांकि, दिल्ली के कई अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर पर बात हो रही है और मरीजों को सूचना भी दी जा रही है. आरएमएल अस्पताल के 01123365525 नंबर पर कॉल किया गया तो मरीज को तुरंत ही अस्पताल आने को कहा गया. इसी तरह बुराड़ी अस्पताल के 8750024010 नंबर पर कॉल करने पर अस्पताल में बेड की संख्या और डॉक्टरों की सेवा के बारे में जानकारी दी गई. जीटीबी अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 8595948019 पर भी कॉल रिसिव किया गया और मरीज को अस्पताल लाने की बात कही गई. पूर्वी दिल्ली के एक और अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर 01122890789 भी उठा लिया गया. वहीं, इंदिरा गांधी अस्पताल, बाड़ा हिंदुराव, सफदरजंग, अंबेडकर नगर अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर नहीं उठे.

दिल्ली के कई अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर पर बात हो रही है और मरीजों को सूचना भी दी जा रही है. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की तरह अब दिल्ली में भी चलेगी बाइक टैक्सी, Ola-Uber ने शुरू की यह तैयारी
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी के बीच दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से नए कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में इन अस्पतालों के हेल्पलाइन नबर पर लगातार कॉल आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Active Case, Corona Cases in Delhi, Covid-19 in Delhi, Covid-19 in India, LNJP Hospital
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 18:15 IST