know How to make a call on WhatsApp without saving the number in hindi – बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कॉल कैसे करें; जानिए तरीका – Hindi news, tech news

Last Updated:March 16, 2025, 14:50 IST
अगर आप नंवर सेव किए बिना ही वॉट्सएप कॉल करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो हमारे पास इसका एक जुगाड़ है. आप इस ट्रिक से नंबर सेव किए बिना ही वॉट्सएप कॉल कर सकते हैं.
नंबर सेव किए बिना ही whatsapp पर कॉल कैसे करें.
हाइलाइट्स
WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कॉल करें.Calls सेक्शन में ‘+’ आइकन पर क्लिक करें.’Call a Number’ पर क्लिक कर नंबर डायल करें.
नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के दुनिया भर में अरबों यूजर्स हैं और ये पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के लिए अब ये ऐप बेहद जरूरी हो गया है. वॉट्सएप सिर्फ मैसेजिंग की सुविधा ही नहीं देता, बल्कि इस पर वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. लेकिन आमतौर पर लोग ये मानते हैं कि वॉट्सएप की कॉलिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कॉन्टैक्ट में नंबर सेव करना होगा.
अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत हैं. क्योंकि आप कॉन्टैक्ट्स में नंबर सेव किए बिना भी वॉट्सएप कॉल कर सकते हैं. WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स को ट्रेडिशनल फोन डायलर की तरह ही किसी भी नंबर पर सीधे डायल करने और कॉल करने की सुविधा देता है. इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं, आइये जानते हैं.
नंबर सेव किए बिना WhatsApp से कैसे कॉल करेंवॉट्सएप से किसी अनजान नंबर पर कॉल करना या ऐसे नंबर पर कॉल करना जो आपके कॉन्टैक्ट में सेव नहीं है, बहुत ही आसान है. ये ठीक वैसा ही है, जैसा कि आप अपने नॉर्मल कॉल का इस्तेमाल करते हैं. आइये पूरा प्रोसेस जान लीजिए.
– ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले अपना WhatsApp एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन पर ओपन करें.– इसके बाद ‘Calls’ सेक्शन में जाएं और वहां दिए गए ‘+’ आइकन पर क्लिक करें. ये बटन आपको ऊपर दाईं तरफ दिख जाएगा.– यहां आपको तीन ऑप्शन्स दिखेंगे. न्यू कॉल लिंक (New Call Link), कॉल नंबर (Call a Number) और न्यू कॉन्टैक्ट (New Contact).– इसके बाद अगर आपके पास नंबर सेव नहीं है तो आप ‘Call a Number’ पर क्लिक करें.– स्क्रीन पर डायलर पैड आ जाएगा. अब आप अगर कॉल करना चाहते हैं तो यहां नंबर लिखें और उसे डायल कर दें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 16, 2025, 14:50 IST
hometech
बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कॉल कैसे करें; जानिए तरीका