कोरोना महामारी की पांचवीं लहर की चपेट में पोलैंड | Poland in the grip of fifth wave of Corona epidemic
डिजिटल डेस्क, वारसॉ। पोलैंड में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर चल रही है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि संक्रमण जल्द ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। ये जानकारी पोलैंड के स्वास्थ्य मंत्री एडम नीडजेल्स्की ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नीडजेल्स्की के हवाले से कहा, हमारे यहां पहले से ही महामारी की पांचवीं लहर है .. हम भविष्यवाणी करते हैं कि फरवरी के मध्य में संक्रमण चरम पर होगा और तब हर दिन में लगभग 60,000 मामले सामने आएंगे।
पोलैंड में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,445 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,323,482 हो गई जबकि एक दिन में 4 की मौत हुई जिससे देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 102,309 हो गई है।
पिछले हफ्ते, सरकार की चिकित्सा परिषद के 17 सदस्यों में से 13 ने सरकार की निष्क्रियता का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया, जो कोरोना नीतियों पर सलाह देते हैं।
नीडजेल्स्की ने कहा कि एक नया सलाहकार निकाय स्थापित किया जाएगा जो एक अलग रूप में काम करेगा।
आईएएनएस