क्या आप भी पहनते हैं टाइट जींस? 6 बीमारियों का बन सकता है कारण, आज से ही छोड़ें, मानें एक्सपर्ट की सलाह

हाइलाइट्स
बेशक टाइट जींस पहनने से लुक अच्छा आता हो, लेकिन ये फैशन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है.
टाइट जींस पहनने से संक्रमण होने का खतरा बढ़ता है. साथ ही पेट और कमर दर्द का भी कारण बन जाती है.
Disadvantages of tight jeans: टाइट जींस पहनना आजकल अपने आप में एक अलग तरह का फैशन सिंबल बन चुका है. इसको लड़कों की तुलना में लड़कियां अधिक फॉलो करती हैं. चाहें उन्हें ऑफिस जाना हो या फिर कहीं बाहर घूमने. आज के समय में कई महिलाएं अपने डेली रूटीन में इसे पहनना पसंद करती हैं. बेशक टाइट जींस पहनने से लुक काफी अच्छा आता हो, लेकिन क्या आपको पता है कि आपका ये फैशन आपकी सेहत के लिए भारी भी पड़ सकता है. जी हां, टाइट जींस पहनने से आप कई तरह की परेशानियों को मोल ले सकते हैं. आइए धनवंतरी क्लिनिक (नोएडा) के डॉ. संजय कुमार वार्ष्णेय से जानते हैं टाइट जींस पहनने के नुकसान.
टाइट जींस पहनने 6 बड़े नुकसान
संक्रमण का खतरा: अगर आपको टाइट जींस पहनना पसंद है, तो इसके नुकसान भी जान लीजिए. बता दें कि टाइट जींस पहनने से न सिर्फ आपकी नसों पर दबाव पड़ता है, बल्कि आपकी त्वचा पर भी संक्रमण का खतरा रहता है. कई लोगों को इसकी वजह से स्किन पर सूजन, चकत्ते जैसी परेशानियां हो सकती हैं. लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से जांघों में ब्लड सर्कुलेशन भी बिगड़ सकता है. बता दें कि, टाइट जींस पहनने से आपको जांघ के एरिया के आसपास रैशेज होने का खतरा रहता है. यह स्किन में चिपकी रहने से पसीना सूख नहीं पाता है. जोकि खुजली और रेडनेस का कारण बन जाती है.
पेट दर्द: टाइट जींस बेशक लड़कियां अधिक पहनती हों, लेकिन टाइट जींस पहनने से नुकसान पुरुषों को भी होता है. बता दें कि, इस तरह की जींस पहनने से पेट के निचले हिस्से पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है. इसके चलते पेट पर ही नहीं, बल्कि कूल्हे के जोड़ों पर भी असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि बहुत टाइट जीन्स पहनने से बचें, ताकि आप खुद को पूरी तरह कंफर्ट फील करा सकें.
कमर दर्द: टाइट जींस किसी के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है. इस तरह का जींस पहनने से कई तरह की परेशानियों में पड़ सकते हैं. इन परेशानियों का एक कारण कमर दर्द भी है. बता दें कि, टाइट जींस पहनने की वजह से हिप ज्वाइंट, रीड की हड्डी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है. इससे आपको उठने-बैठने में परेशानी हो सकती है.
गर्भाशय का संक्रमण: टाइट जींस पहनना कई महिलाओं में कम उम्र में ही गर्भाशय संक्रमण का कारण बन सकता है. बता दें कि, इसकी एक बड़ी खामी यह है कि शुरुआती दौर में महिलाओं को इस संक्रमण के बारे में पता नहीं चल पाता है. यदि गर्भाशय के संक्रमण का इलाज समय पर नहीं हो पाया तो इससे बाद में महिलाओं को मां बनने में दिक्कत आ सकती है. इसके लिए बेहतर है थोड़ी ढीली जींस पहनें.
ये भी पढ़ें: World Lung Cancer Day: फेफड़ा कैंसर को बढ़ावा देने में 3 चीजें आगे, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क, अनदेखी पड़ सकती है भारी
मांसपेशियों में कमजोरी: टाइट जींस लगातार पहने रहने से पेट के निचले हिस्से और कमर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोरी के दल-दल में धसने लगती हैं. बता दें कि, जब आप टाइट जींस पहनते हैं, तो इसकी चिपकन इतनी तेज होती है कि यह हड्डियों और जोड़ों के मूवमेंट में भी दिक्कत पैदा कर देती है. इसकी वजह से पीठ और कमर के अलावा पैरों में भी दर्द होने लगता है.
ये भी पढ़ें: लीची का जुड़वा भाई लगता है ये करामाती फल, वेट लॉस ही नहीं 6 बीमारियों की कर देगा छुट्टी, इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट
स्किन में खुजली-जलन: लंबे समय तक टाइट या फिटिंग जीन्स पहनने से कई बार स्किन में तेज खुजली और जलन हो सकती है. दरअसल, ऐसा तब होता है जब आपके इंटिमेट एरिया का एयर फ्लो रुक जाता है. इसके बाद आने वाला पसीना सूख नहीं पाता है. इसी वजह से स्किन पर काफी ज्यादा खुजली और जलन बढ़ जाती है. बता दें कि, टाइट जींस पहनने से महिलाओं में वुलवाडायनिया होने का भी खतरा अधिक होता है.
.
Tags: Fashion, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 11:54 IST