खामियाजा भुगतना होगा, अगर पाकिस्तान मदद चाहता है तो… राजनाथ सिंह ने पहले चेताया और फिर दी सलाह
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद की पेशकश की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को मदद की पेशकश करते हुए कहा, ‘अगर पाकिस्तान खुद को असमर्थ महसूस करता है तो भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है और हम इसका समाधान निकालेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, ‘…मैं पाकिस्तान से अपेक्षा करता हूं कि अगर वे आतंकवाद का उपयोग करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना होगा…अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू करने में असमर्थ हैं, नहीं कर सकते हैं तो पड़ोसी देश भारत का भी सहयोग प्राप्त करना चाहते हों तो भारत का सहयोग प्राप्त करें. भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है.’
.
Tags: Defense Minister Rajnath Singh, Pakistan news, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 06:28 IST