Rajasthan
खुलासा : रूसी दुल्हन से शादी का झांसा देकर युवाओं को रूस भेज रहे एजेंट | Agents sending youth to Russia by luring them with Russian brides

6 लाख देकर जेल से छूटे
युवकों ने बताया कि मॉस्को में एक वकील ने उन्हें जेल से बाहर निकालने और घर लौटने में मदद की। इसके एवज में उसने छह लाख रुपए लिए। करनाल के रहने वाले इन चचेरे भाइयों ने बताया कि उन्हें 15 दिन से खाना नहीं दिया गया। युवकों ने दावा किया कि मॉस्को के एक वकील ने उन्हें बताया कि रूसी सेना में शामिल होने के लिए इन एजेंटों को एक युवक पर दो लाख रुपए का भुगतान किया जाता है।