Rajasthan
खेत में गेहूं निकालते समय थ्रेसर मशीन में दुपट्टा फंसा, महिला की मौत, घर में मचा कोहराम | Woman trapped in thresher machine dies in Phagi Jaipur
जानकारी के मुताबिक आवण्डिया गांव के खेत में गेहूं निकालते समय कुछ गेहूं की बालियां बिखर कर ट्रैक्टर-थ्रेसर के ज्वाइंट के नीचे चली गई। उन्हें निकालने के लिए दिलबर (27) पत्नी रामफूल बागरिया के गले में लिपटा दुपट्टा मशीन में उलझ गया। थ्रेसर के घूमने से दुपट्टा उलझने से महिला की गर्दन टूटने से सिर लटक गया।
हादसे के दौरान मशीन को बंद किया गया लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला और फागी उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के ढ़ाई माह की पुत्री है।