‘खो गए हम कहां’ का गाना ‘इश्क नचावे’ हुआ पॉपुलर, रश्मीत कौर ने 10 मिनट में किया था तैयार, वायरल हो रहा SONG

नई दिल्ली: गायिका रश्मीत कौर (Rashmeet Kaur) का नया गाना ‘इश्क नचावे’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह फिल्म ‘खो गए हम कहां’ का गाना है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. गाने को अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी पर फिल्माया गया है. लोग गाने पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच, गायिका रश्मीत कौर गाने को लेकर दिलचस्प खुलासा किया.
रश्मीत कौर ने न सिर्फ यह गाना गाया है, बल्कि इसे कंपोज भी किया है. उन्होंने आईएएनएस को बताया, ‘इश्क नचावे’ एक जिंदादिल, लोकगीत राग है. मैंने इसे सिर्फ 10 मिनट में तैयार किया और मेरे दोस्त ध्रुव योगी ने कुशलता से इसके बोल लिखे. यह गाना हिप-हॉप बीट के साथ हीर-रांझा लोक सार का प्रतीक है, जिसे करण कंचन ने कुशलता से क्यूरेट किया है.’
फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म नए दौर की कहानी बयां करती है, जो बताती है कि कैसे सोशल मीडिया युवा पीढ़ी के जीवन में घुस गया है और यह इंटरनेट के युग में रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है.
अपना पहला एल्बम रिलीज करेंगी रश्मीत कौर
सिंगर ने आखिर में कहा, ‘मैं आशावादी हूं कि यह युवाओं और उन सभी लोगों को पसंद आएगा जो फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की मार्मिक कहानी का अनुभव करते हैं. इस तरह के खूबसूरत और प्रभावशाली प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना वास्तव में संतोषजनक है और ‘इश्क नचावे’ को अपनी आवाज देना भी सुकूनदेह है. यह गाना फिल्म में यथार्थवाद को गहराई देता है.’ बता दें कि रश्मीत कौर भी 11 जनवरी को अपना पहला एल्बम ‘कौरा’ रिलीज करने के लिए तैयार हैं.
.
Tags: Ananya Panday
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 02:03 IST