RAS Pre Exam 2023 tomorrow advisory issued read if you miss then loss is certain | RAS Pre Exam 2023 कल, एडवाइजरी जारी, पढ़ें अगर चूके तो नुकसान तय

जयपुरPublished: Sep 30, 2023 04:26:06 pm
RAS Pre Exam 2023 Tomorrow : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी का जरूर पढ़ें। आरएएस प्री परीक्षा 2023 कल 1 अक्टूबर को होने जा रही है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS Pre Exam 2023 कल 1 अक्टूबर को होने जा रही है। आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने बेहद सख्ती से कहा अभ्यर्थी अनाधिकृत सूचनाओं पर बिलकुल भरोसा न करें। अभ्यर्थी भ्रामक सूचनाओं से बचें। आयोग से जारी सूचना को ही अधिकृत माने। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि स्वार्थी तत्वों की ओर से परीक्षा संबंधी कई तरह की भ्रामक सूचनाएं फैलाई जाती है। परीक्षा में अनाधिकृत सूत्रों से प्राप्त निराधार सूचनाओं से बचे। आयोग ने अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। अभ्यर्थियों को 24 सितंबर को जिले आवंटित किए जा चुके हैं।