गंदे पानी के भराव से नाराज ग्रामीणों ने रोका रास्ता, झुंझुनूं में यहां महिलाओं ने किया हल्ला-बोल

रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं.झुंझुनूं के सुल्ताना कस्बे में गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया. नाराज ग्रामीणों ने गन्दे पानी जमाव की समस्या का स्थायी समाधान करवाने की मांग को लेकर सुल्ताना-चिड़ावा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और ग्राम पंचायत से गन्दे पानी के भराव की समस्या का स्थायी समाधान करवाने की मांग की और रास्ते मे टीन लगारास्ते को बंद कर दिया. महिलाओं नेकहा किजल्द गंदे पानी की निकासी हो. वहीं सूचना के बाद मौके पर सुल्ताना सरपंच पहुंचे. आक्रोशित महिलाओं ने सरपंच को खरी खोटी सुनाई.
महिलाओं ने बताया कि बीते 15 दिन से गन्दा पानी जमा होने से जीना दूभर हो गया हैं. गन्दे पानी की वजह से इलाके में मौसमी बीमारियां बढ़ी हैं. ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.रास्ते मे गन्दे पानी के भरा होने के कारण लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया हैं.रास्ते मे गन्दा पानी जमा होने के कारण कई बार बुजुर्ग ओर बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं.रास्ता अवरुद्ध करने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.ग्रामीण समस्या के समाधान की मांग को लेकर अड़े रहें.
उल्लेखनीय है कि सुल्ताना गांव की यह समस्या वर्षों पुरानी है.जिसको लेकर काफी बार ग्रामीणों ने मांग उठाई है. लेकिनग्राम पंचायत इस पर कोई ध्यान नहींदे पा रही है और ने ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या का कोई समाधान निकाल पा रहे हैं.यह सुल्तान चिड़ावा मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां पर आने-जाने वालों की भी काफी भीड़ लगी रहती है. आए दिन यहां पर सड़क हादसे भी होते रहते हैं. गंदगी होने से होने वाले मच्छर व दुर्गंध से बीमारियां भी बहुत ज्यादा फैल रही हैं. अंत में आसपास की महिलाओं ने तंग आकर इस रास्ते को बंद करने का निश्चय किया.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 00:16 IST