गणतंत्र दिवस पर सुनें देशभक्ति से भरे ये 5 गाने, साल बीते लेकिन नहीं उतरा खुमार, सुनकर खड़े हो जाते हैं रोंगटे
मुंबई. भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में देशभक्ति की लहर है और स्कूलों से लेकर गलियों तक जश्न का जलसा देखने को मिल रहा है. इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 5 ऐसे गाने जो देशभक्ति पर बने.
साल बीते लेकिन इन गानों का खुमार कम नहीं हुआ. आज भी ये गाने कान में पड़ते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इनमें से कुछ गाने 50 साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके हैं. लेकिन इन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.
1-‘नन्हा मुन्हा राही हूं’: साल 1962 में आई फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया’ का गाना ‘नन्हा मुन्हा राही हूं’ 70 साल बाद भी लोगों की जुबान पर चढ़ रहता है. सिंगर शांति माथुर के सुरों में गुथा ये गाना आज भी लोगों को देशभक्ति के भाव से भर देता है. स्कूलों में इस गाने की खास जगह है. गणतंत्र दिवस पर ये गाना देशभर के कई स्कूलों में खूब सुनाई देता है.
2-‘मेरे देश की धरती’: साल 1967 में आई फिल्म ‘उपकार’ का गाना ‘मेरे देश की धरती’ सुपरहिट रहा था. इस फिल्म के गाने लोगों ने खूब पसंद किए थे. लेकिन ‘मेरे देश की धरती’ गाने का खुमार 50 साल बाद भी कायम है. इस गाने की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है.
3-‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’: साल 2000 में आई फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ गाने में सिंगर उदित नारायण ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग दीवाने हो गए. इस गाने को भी देशभक्ति के सबसे बेहतरीन गानों में गिना जाता है. इस गाने को अक्सर ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर बजाया जाता है. इसके साथ ही इस गाने का खुमार भी 24 साल तक लोगों के सिर से उतरा नहीं है.
4-‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिढ़िया’: साल 1965 में आई फिल्म ‘सिकंदर-ऐ-आजम’ में आया गाना ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिढ़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा’ गाने ने समय के फेर को बदल दिया. इस गाने ने 70 साल बाद भी अपनी चमक नहीं खोई है. आज भी गणतंत्र दिवस पर इस गाने को गलियों, नुक्कड़ और चौराहों पर सुना जा सकता है.
5-‘संदेशे आते हैं’: साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का गाना ‘संदेशे आते हैं’ भारतीय सेना की शान में चार चांद लगाता है. इस गाने को अक्सर ही लोग सुनते रहते हैं. देशभक्ति का कोई भी अवसर हो इस गाने की उसमें खास जगह है.
इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था.
.
Tags: Republic day
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 07:46 IST