Entertainment
गरीबी ने मां-बाप से किया दूर, तो बॉलीवुड ने थामा हाथ, 15 हिट देकर बने थे स्टार
Bollywood Superstar Painful Childhood: हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार जैसे उम्दा कलाकार हुए, पर कोई उनके जैसा नहीं था. वे करियर के शुरुआती तीन सालों में ही लगातार 15 हिट फिल्में देकर सुपरस्टार बन गए थे. उनका करीब 20 सालों तक बॉलीवुड पर एकछत्र राज रहा, हालांकि अमिताभ बच्चन की एंट्री के बाद उनका स्टारडम कम होने लगा था.