गर्मी की तपिश के बीच अब फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, IMD ने दी इन इलाकों में बारिश की चेतावनी

जयपुर. राजस्थान मार्च माह के अंत में ही गर्मी की तपिश से तपने लग गया है. सूबे के कई शहरों को तापमान 40 डिग्री के पास जा पहुंचा है. पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरों की मिट्टी दोपहर में 12 बजे बाद गर्म होने लगी है. दोपहर में अब पसीने छूटने लग गए हैं. अब ना तो सुबह ठंडक है और ना ही शाम को. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में आगामी एक-दो दिनों में बारिश के आसार जताए हैं. वहीं कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी का भी अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. सोमवार को राजस्थान के फलौदी में तापमान 39.6 डिग्री तक जा पहुंचा. वहीं इसी इलाके के जालोर में तापमान 39.0 डिग्री रहा. जबकि इनसे सटे बाड़मेर में तापमान 38.9 और जोधपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इनके अलावा करीब आधा दर्जन शहरों का तापमान भी 35 से 37 डिग्री के बीच रहा.
राजस्थान के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक इस बीच आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 28 मार्च को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और भरतपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 29 मार्च को कोटा और भरतपुर समेत बीकानेर संभाग में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. आगामी 3-4 दिनों के दौरान विभिन्न इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
राजस्थान में जारी है तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला
राजस्थान में इस बार सर्दी का असर मार्च के दूसरे पखवाड़े तक रहा था. लेकिन उसके बाद प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया था. तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण अब अच्छी खासी गर्मी का अहसास होने लग गया है. राजस्थान का पश्चिमी हिस्सा रेगिस्तानी होने के कारण वहां गर्मी का असर ज्यादा रहता है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 08:50 IST