गर्लफ्रेंड को मिली 83 साल के अल पचिनो के बेटे की कस्टडी, हर महीने देंगे 30 हजार डॉलर, उठाएंगे पढ़ाई-मेडिकल खर्च
मुंबई. ऑस्कर विजेता एक्टर अल पचिनो अपने 4 महीने के बेटे रोमन के लिए अपनी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह को हर महीने 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपए) देंगे. ईटीऑनलाइन को प्राप्त हुए अदालती दस्तावेजों के अनुसार सितंबर में 29 साल की अल्फल्लाह ने अपने बच्चे की कस्टडी के लिए कोर्ट में अप्लाई किया था. इसके बाद, अल पचिनो और अल्फल्लाह ने अक्टूबर में कस्टडी, मुलाकात और बच्चे की परवरिश-देखरेख पर समझौता किया है. इन दस्तावेज में 83 साल के अल पचिनो और अल्फल्लाह की पालन-पोषण सिस्टम और उनके छोटे बेटे के पालन-पोषण की वित्तीय स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया है.
अल पचिनो अपनी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह को 1,10,000 डॉलर की एडवांस पैमेंचट कर चुके हैं. इसके अलावा वह हर महीने 30 हजार डॉलर देंगे, जिससे की वह बच्चे का पालन-पोषण कर सके. वह अपनी कमाई के आधार पर साल के आखिरी में अतिरिक्त 90 हजार डॉलर का भुगतान भी कर सकते हैं.
अल पचिनो इस साल की शुरुआत में रोमन के लिए एजुकेशन फंड में हर साल 15 हजार डॉलर भी डालेंगे. वह बच्चे की बीमारी का पूरा खर्चा उठाएंगे. ये खर्चा बेटे के मेडिकल इंश्योरेंस के अलावा आने वाले खर्च में शामिल है. कुल मिलाकार अल पचिनो बेटे की किसी भी तरह की मेडिकल कंडिशन में ट्रीटमेंट के लिए पूरा खर्चा उठाने के लिए जिम्मेदार होंगे.
जहां तक बेटे रोमन की कस्टडी की बात है, अल्फल्लाह को कस्टडी सौंपी गई है और अल पचिनो को बेटे से मिलने की परमिशन भी दे दी गई है. समझौते से यह भी संकेत मिलता है कि अल पचिनो अपनी गर्लफ्रेंड की वकील की फीस 20 हजार डॉलर तक का भुगतान करने के लिए सहमत हुए.
बता दें, अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह के रिलेशनशिप के चर्चे पिछले साल अप्रैल में शुरू हुए. इस साल जून में नूर ने बेटे रोमन को जन्म दिया. रोमन का जन्म लॉस एंजिल्स के सीडर्स-सिनाई अस्पताल में हुआ था.
.
Tags: Hollywood, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 08:20 IST