गहलोत के बेटे वैभव सहित इन नामों पर लगी मुहर, राजस्थान की 9 सीटों पर ऐलान जल्द | Ticket final for Gehlot’s son Vaibhav from Rajasthan
बैठक में करीब 40 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। मध्यप्रदेश की करीब 17-18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनीं है। कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सबसे पहले उत्तराखंड की 5 सीटों पर चर्चा की गई। इसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और असम की सीटों पर चर्चा की गई।
गहलोत-पायलट नहीं लड़ेंगे चुनाव
सूत्रों ने बताया कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट और मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे। दिग्विजय सिंह को लेकर स्थिति साफ नहीं है। वहीं गुजरात की 24, असम की 10, उत्तराखंड की 5 और दमन दीव की एक सीट पर चर्चा की गई है। कांग्रेस की दूसरी सूची जल्द जारी होगी।
यह हैं राजस्थान के संभावित नाम
जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, चूरू से राहुल कस्वां, बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, जोधपुर से करण सिंह, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, उदयपुर से ताराचंद मीणा
टिकट कटने से नाराज कस्वां बने कांग्रेसी
चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कस्वां लोकसभा का टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। चूरू से दो बार के सांसद कस्वां को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।
ये चार सीटें होल्ड पर
सीईसी की बैठक में राजस्थान की 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को चर्चा के लिए रखा। इनमें से झालावाड़-बारां, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ को होल्ड पर रखा गया है। हालांकि झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं श्रीगंगानगर सीट सीपीआई को दी जा सकती है।