गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में रैली की तैयारियों व ओमिक्रॉन पर हुई चर्चा

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की रोकथाम और कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महारैली की तैयारियों का फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक ली। सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट और राज्य मंत्री शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद पहली बार अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का तीन दिवसीय दौरा कर जयपुर लौटे प्रभारी मंत्रियों से जिलों में रैली की तैयारियों का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा
इधर मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने पर भी चर्चा हुई। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जाएं इस पर भी चर्चा हुई वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामलों और और स्कूली बच्चों के संक्रमित मिलने को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी मंत्रियों से शैक्षणिक संस्थानों को लेकर सुझाव लिए कि स्कूली बच्चों को शत प्रतिशत संख्या के साथ स्कूल भेजा जाए या नहीं या फिर केवल ऑनलाइन क्लासेज ही रखी जाए।
3 साल के कार्यकाल पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा
मंत्रिपरिषद की बैठक में 17 दिसंबर को सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने के मौके पर होने वाले प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भी मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला स्तरीय कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मंत्रियों को देने वाले हैं। इसी के चलते बैठक में चर्चा हुई है. गौरतलब है कि मंत्रिपरिषद की बैठक आमतौर पर बुधवार को बुलाई जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रैली की तैयारियों के मद्देनजर और कोरोना के नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद आज बैठक बुलाई ।