गहलोत सरकार का सॉफ्ट हिन्दुत्व, हनुमान जंयती पर करवाये सुंदरकांड के पाठ, बीजेपी ने कसा ये तंज
जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी सॉफ्ट हिन्दुत्व (Soft Hindutva) की राह पर चल पड़ी है. गहलोत सरकार ने शनिवार को हनुमान जंयती के अवसर पर प्रदेशभर के कई मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ (Sunderkand Paath) कराया. सरकार के मंत्रियों ने हनुमान जी की आरती की. जयपुर के रामचंद्रजी मंदिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ. गहलोत सरकार की कला एवं संस्कृति मंत्री शकुंतला रावत ने हनुमान लला की आरती की. फिर देवस्थान विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने मंत्रियों तथा कांग्रेस नेताओं के साथ मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया.
गहलोत सरकार ने सुंदरकांड का यह पाठ सिर्फ जयपुर में नहीं बल्कि राजस्थान के हर जिले में देवस्थान विभाग के अधीन सरकारी मंदिरों में सरकारी खर्च पर कराया. राजस्थान की कला एवं संस्कृति मंत्री शंकुतला रावत ने कहा कि सरकार अधिकतर मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ करवा रही है. उन्होंने कहा हमारे सीएम प्राणियों में ईश्वर देखते हैं. इस पाठ की तैयारी कई दिनों से सरकार सरकारी स्तर पर की जा रही थी.
बीजेपी ने दी गहलोत सरकार को यह सलाह
गहलोत सरकार की ओर से कराये इस सुंदरकांड के पाठ पर बीजेपी ने तंज कसते हुये कहा कि करौली हिंसा का पाप सुंदरकांड से नहीं धुलेगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मन से तुष्टिकरण की राजनीति करती है. अगले साल चुनाव है तो दिखावे के लिए पहली दफा सुंदरकांड करवा रही है. बीजेपी ने कहा कि सरकार हकीकत में हिंदुओं के बारे में सोचती है तो करौली में जिन हिंदुओं की दुकानें जली हैं उनको मुआवजे दे दे.
इन बड़े कारणों से लगातार घिर रही है सरकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंदिर सियासत के खुद को दूर रखते हैं. लेकिन पहले सालासर-सुजानगढ़ मार्ग पर स्थित रामद्वार को बुल्डोजर से गिराने और फिर करौली हिंसा के मास्टरमाइंड को न पकड़ने पाने को लेकर सरकार कटघरे में घिर गई. बीजेपी लगातार सरकार पर हिंदु विरोधी होने का आरोप लगाती रही है. अब लग रहा है कि सरकार इस छवि को रामयारण पाठ और सुंदरकांड से उजली करने की कोशिश कर रही है.
सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है
कांग्रेस सरकार जानती है कि अगले साल होने वाले विधासनभा चुनाव में बीजेपी से ध्रुवीकरण के मुद्दों पर मुकाबला आसान नहीं होगा. इसी वजह से पहली दफा रामनवमी पर रामायण पाठ कराया तो हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ करवाया गया है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कई दिनों से करौली समेत कई ऐसे मामले हो चुके हैं जिनमें सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी धार्मिक आस्था से जुड़े इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का भी प्रयास कर रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Government, Hanuman Jayanti, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan Politics