गहलोत सरकार ने आधी रात को बदले 287 RAS अधिकारी, Gehlot government did major administrative surgery-transfer of 287 RAS officers-see list– News18 Hindi

इस जम्बो तलादला सूची के साथ ही गहलोत सरकार ने 24 तहसीलदार को प्रमोशन का तोहफा दिया है. 24 तहसीलदार का RAS में प्रमोशन हुआ है. सरकार ने करीब 150 एसडीएम बदल डाले हैं. जबकि अन्य रिक्त पदों पर भी अफसर लगाएं गये हैं. सरकार ने एपीओ चल रहे एक दर्जन आरएएस अफसरों को भी पोस्टिंग दे दी है.
बहरोड़ एसडीएम का तबादला
सरकार ने कोटा एडीएम सिटी रामदयाल मीणा का तबादला कर दिया है. उन्हें अब यूआईटी सचिव चित्तौड़गढ़ लगाया है. पूर्व मंत्री भरत सिंह ने रामदयाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. भरत सिंह ने तबादले की मांग को लेकर धरना भी दिया था. इसी प्रकार अलवर के बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा प्रथम का तबादला कर दिया गया है. हाल ही में बहरोड़ विधायक ने संतोष कुमार पर कार्यालय में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.