गाज़ा के अल-शिफा अस्पताल में घुसी इज़रायली सेना, हमास के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन जारी | Israeli army military operation under way in Gaza’s al-Shifa hospital

हमास के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन जारी
इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अल-शिफा अस्पताल के कॉम्प्लेक्स में हमास के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन चल रहा है। इज़रायली सेना के अनुसार हमास के आतंकी अल-शिफा अस्पताल के कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के संचालन के लिए करते हैं। इसी वजह से पिछले कुछ घंटों से इज़रायली सैनिक गाज़ा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के कॉम्प्लेक्स में मिलिट्री ऑपरेशन के तहत छापेमारी कर रही है।
#BREAKING Israeli army announces operation under way in Gaza’s Al-Shifa hospital pic.twitter.com/959koSSR17
— AFP News Agency (@AFP) March 18, 2024
अल-शिफा अस्पताल पर चौथी रेड
जब से इज़रायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, तब से अब तक यह चौथा मौका है जब इज़रायली सेना ने अल-शिफा अस्पताल पर रेड डाली है। इज़रायली सेना के अल-शिफा अस्पताल में इन मिलिट्री ऑपरेशन्स के दौरान फिलिस्तीनियों की मौत और उनके घायल होने के मामले भी सामने आए हैं।
इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 32 हज़ार पार, 78,000 से ज़्यादा लोग घायल