गाने ‘रोम रोम’ से छाईं पूजा सावंत, विद्युत जामवाल के साथ लगाए ठुमके, Music Video वायरल
नई दिल्ली: पूजा सावंत ने विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ के ट्रैक ‘रोम रोम’ को एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ ‘रीयूनियन’ बताया है. पूजा सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर विद्युत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. ऐसा लगता है कि यह तस्वीर गाने ‘रोम रोम’ के डांस रिहर्सल की है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘क्या आपने इस जोड़ी का रीयूनियन देखा है? 23 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘क्रैक’ से हमारा गाना रोम रोम देखें.’
पूजा सावंत ने इसके बाद अपने दोस्त को 23 फरवरी को फिल्म की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दीं. पूजा ने लिखा, ‘शुभकामनाएं जामवाल.’ पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की एक झलक शेयर की थी. विद्युत ने कमेंट में अपने ‘जंगली’ कोस्टार को इस गाने का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया.
(फोटो साभार: Instagram@iampoojasawant)
विद्युत जामवाल ने पूजा सावंत का जताया आभार
विद्युत जामवाल ने किमेंट में लिखा, ‘इसका हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद, शूटिंग यूनिट का हर व्यक्ति आपकी कड़ी मेहनत और दयालु स्वभाव का बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया है.’ इस डांस को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. ‘रोम रोम’ को पहली बार एमटीवी हसल सीजन 2 में मैक स्क्वायर द्वारा प्रदर्शित किया गया था, जिनका असली नाम अभिषेक बैसला है.
आदित्य दत्त ने लिखी और निर्देशित की है ‘क्रैक’
एमसी स्क्वायर (23) हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं. वह एक रैपर, कवि और डांसर हैं. रैपर को अपने होमटाउन के लोक गीत रागिनी से प्रेरणा मिली और उन्होंने 2016 में रैपिंग से अपनी जर्नी शुरू की. विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे एक्शन हीरो फिल्म्स ने निर्मित किया है. इसे आदित्य दत्त ने लिखा और निर्देशित किया है.
.
Tags: Vidyut Jamwal
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 22:08 IST