गुंडों की तरह हरकतें… विद्युत जामवाल-कृष्णा अभिषेक की हरकत से परेशान हुए लोग, बोले- ‘ऑथिरिटी एक्शन ले’
मुंबई. विद्युत जामवाल बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. वह अपनी फिटनेस के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी जाने जाते हैं. विद्युत योग के साथ-साथ जिमनास्टिक में भी विश्वास रखते हैं और जमकर वर्कआउट करते हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चलते एस्क्लेटर पर वर्कआउट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों अचानक हॉन्ग कॉन्ग में मिले थे. इस अचानक हुई मुलाकात ने कृष्णा और विद्युत ने जमकर मस्ती की.
कृष्णा अभिषेक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा ज सकता है कि एस्क्लेटर ऊपर की तरफ जा रहा है. विद्युत एस्क्लेटर के दोनों हैंडलर पर हाथ पैर रख हुए और डिप्स मार रहे हैं, जबकि कृष्णा ने गिनती कर रहे हैं. डिप्स मारते-मारते विद्युत कहते हैं कि यह वो कृष्णा के फैंस के लिए कर रहे हैं. कृष्णा खुशी जताते हैं और विद्युत का आभार भी जताते हैं.
कृष्णा अभिषेक ने विद्युत का ये मस्तीभरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम मिले और साथ में फोटो खिंचवाए. आपसे मिलकर अच्छा लगा विद्युत. आप इंस्पायर करते हैं. और इनकी क्या फिटनेस है. इनको कोई वर्कआउट करवा सकता है? हां मैंने करवाया. जल्द मिलेंगे भाई.” कृष्णा ने हैशटैग लोकेशन भी शेयर की. उनकी और विद्युत की मुलाकात हॉन्ग कॉन्ग में हुई.
कृष्णा अभिषेक और विद्युत जामवाल ने पब्लिक प्रॉपर्टी का किया इस्तेमाल
कृष्णा अभिषेक और विद्युत जामवाल ने भले ही मस्ती की हो, लेकिन अब इसके लिए विद्युत को ट्रोल किया जा रहा है. पब्लिक प्लेस का गलत इस्तेमाल बताया. किसे उन्हें गुंडा बताया. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें विद्युत से इस तरह की उम्मीद नहीं थी. एक यूजर ने कृष्णा की इस पोस्ट पर लिखा, “बेवकूफी! आपसे इस व्यवहार की उम्मीद नहीं की थी.”
विद्युत जामवाल और कृष्णा अभिषेक को बताया सड़क छाप गुंडा
एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल भी फनी नहीं है… पब्लिक प्रॉपर्टी में गलत हरकत. क्या ऑथोरिटी ने नोटिस नहीं किया. देखिए यंग जनरेशन को कैसे बाहियाद आइडिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा,”सड़कछाप गुंडों की तरह हरकतें.”
.
Tags: Krushna Abhishek, Vidyut Jamwal
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 10:56 IST