ग्राम पंचायत छारेडा और धरणवास में किसान गोष्ठी का आयोजन, कांटेदार तारबंदी समेत कई योजनाओं की दी जानकारी

कालूराम जाट/दौसा. ग्राम पंचायत छारेड़ा और धरणवास में कृषि विभाग के तत्वाधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फसलों की सुरक्षा के लिए कृषि विभाग के माध्यम से राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कांटेदार तारबंदी योजना संचालित है. जिसमें एक ही जगह न्यूनतम 1.5 हैक्टेयर भूमि होना आवश्यक है. यदि एक किसान के पास एक जगह 1.5 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध नहीं है, तो एक से अधिक किसान समूह में मिलकर भी तारबंदी योजना का लाभ ले सकते हैं.
किसान भूमि की नवीनतम जमाबंदी, नक्शा ट्रेस व जन आधार कार्ड के माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तारबंदी योजना पर प्रत्येक किसान को अधिकतम 400 मीटर लम्बाई पर लघु – सीमांत किसानों को 48000 व सामान्य किसानों को 40000 का अनुदान कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है. सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यदि 10 किसान मिलकर 20 बीघा भूमि में तारबंदी करवाना चाहते हैं तो प्रत्येक किसान को 70 प्रतिशत के हिसाब से 400 मीटर लम्बाई पर 56000 का अनुदान कृषि विभाग के माध्यम से दिया जाएगा. किसानों को 15 फीट की दूरी पर खंभे लगाने होंगे और पांच कांटेदार वायर आड़े व दो वायर क्रॉस या चैन लिंक जाल भी लगा सकते हैं.
किसानों को दी गई फॉर्म पौंड योजना की जानकारी
कृषि पर्यवेक्षक छारेड़ा मनीष मीणा ने किसानों को फॉर्म पौंड योजना के बारे में जानकारी दी गई. विभाग द्वारा प्लास्टिक लाइनिंग फॉर्म पौंड बनाने पर लघु – सीमांत व अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के किसानों को अधिकतम 90 प्रतिशत या 1,35000 रुपए और सामान्य श्रेणी के किसानों को 1, 20000 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. कच्चे फार्म पौंड बनाने पर लघु – सीमांत, अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के किसानों को 73, 500 व सामान्य श्रेणी के किसानों को 63,000 का अनुदान दिया जा रहा है.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक धरणवास राजेश बैरवा, सरपंच ग्राम पंचायत छारेड़ा पूजा मीना, सरपंच प्रतिनिधि हरिकिशन मीना व कृषक विनोद कुमार मीना, बाबू लाल मीना, प्रलाद मीना ,बनवारी मीना,भोरी लाल मीना, गिर्राज शर्मा ,शंभू मीना,घासी मीना,हरिनारायण शर्मा, जंगली राम मीना, सीताराम मीना सहित कई किसान मौजूद रहे.
.
Tags: Dausa news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 13:50 IST