‘घमंडी हैं करीना कपूर खान!’ मराठी एक्ट्रेस संग ‘बेबो’ का था ऐसा बर्ताव, फिल्ममेकर ने बताई चौंकाने वाली 2 घटना

मुंबई. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन उनके व्यवहार की वजह से वह कई बार आलोचनाओं का शिकार होती रही हैं. उनसे मिलने वाले और फॉलोवर्स को लगता है कि उनका व्यवहार बहुत ही घमंडी है. अब एक और फिल्ममेकर ने करीना की उनके व्यवहार के लिए आलोचना की है. उन्होंने दो घटनाओं का जिक्र किया है. मराठी फिल्ममेकर महेश तिलकर ने करीना के बर्दाश्त नहीं कर पाने वाले व्यवहार की आलोचना की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर करीना से जुड़ी दो घटनाओं का जिक्र किया है. उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.
महेश तिलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा,”8 साल पहले, जब हम विदेश से लौटते समय एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे, तब एक मराठी कार्यक्रम की एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर को बधाई देने के लिए उनके पास गई. लेकिन, करीना ने उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, जिससे वह परेशान हो गई. उस एक्ट्रेस ने एक मराठी फिल्म में करीना कपूर के एक पॉपुलर रोल का हिस्सा भी प्ले किया था. लेकिन करीना ने उनसे सीधे बात तक नहीं की.”
करीना कपूर-विद्या बालन के बीच जब हुआ घमासान, ‘मंजुलिका’ ने दिया था तगड़ा जवाब, आज कैसे हैं रिश्ते?
महेश तिलकर ने आगे लिखा, “हाल ही में मैं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) का इंटरव्यू देख रहा था जो लंदन से भारत लौट रहे थे. इंटरव्यू में उन्होंने बताया, उनके बगल में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बैठी थीं, कुछ लोगों ने नारायण मूर्ति का अभिवादन करने के लिए उनसे मिल रहे थे और उन्होंने निस्संदेह लोगों के साथ प्यार और मुस्कुराहट के साथ बातचीत की.”

फिल्ममेकर महेश तिलकर की पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट)
करीना कपूर खान ने किया फैंस का अनादर
महेश तिलकर ने लिखा, “हालांकि, दूसरी ओर, कुछ फैंस करीना कपूर खान के पास भी पहुंचे. लेकिन, उन्होंने उनकी भावनाओं का अनादर करते हुए उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज करती हैं” आगे विस्तार से बताते हुए, महेश तिलकर ने कहा, “ऐसी कई हस्तियां रही हैं जो अक्सर अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान अपने फैंस से प्यार करने का नाटक करती हैं. वहीं कई बार ये उनकी भावनाओं की बेइज्जती करते हुए नजर आते हैं.”
राधिका आप्टे पर भी साधा निशाना
महेश तिलकर ने आगे लिखा, “कुछ समय पहले राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कहा था कि उन्हें ऑटोग्राफ देना और लोगों के साथ सेल्फी लेना पसंद नहीं है. लेकिन कुछ दिनों पहले, अपनी एक हिंदी फिल्म के प्रचार के मौके पर, उन्हें कुछ प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए देखा गया था.” बता दें महेश तिलकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं. उन्होंने ‘लाडी गोदी’, ‘घर गृहस्ती’, ‘हवाहवाई’ और ‘चलता है यार’ समेत कई फिल्में बनाई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena Kapoor Khan, Marathi Movies
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 08:18 IST