Rajasthan
घर-घर बन रहे पकवान, कल लगेगा माता को ठंडे पकवानों का भोग | Fair will be held in Chaksu on Shitala Ashtami

चाकसू में भरेगा शीतला माता का मेला
चाकसू स्थित शील की डूंगरी पर दो दिवसीय शीतला माता का मेला लगेगा। जयपुर एवं आस-पास के जिलों के हजारों श्रद्धालु मेले में आएंगे। लोग शीतला माता को भोग अर्पण करने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर परिवार सहित आज शाम से ही शील की डूंगरी पहुंचना शुरू हो जाएंगे। शीतला माता के मेले में साफ-सफाई, बेरिकेट्स, लाइट्स लगाने सहित अन्य काम पूरे कर लिए गए है। मेले में 350 पुलिस के जवान व्यवस्था संभालेंगे। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मेले में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजन होगा। वहीं यहां लगने वाले हाट बाजार में ग्रामीण खरीदारी करेंगे। मेले में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ।