Rajasthan
घी और दूध से मिठाइयां ही नहीं 'शराब' भी बनती है, जानें यह कहां बनती है?

Rajasthan Heritage Wine. आपने घी और दूध से बनी मिठाइयों के बारे में तो खूब सुना और देखा होगा. इन मिठाइयों को आप खाते भी हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि घी और दूध मिठाइयां ही नहीं बल्कि शराब भी बनती है. सुनने में भले ही यह आपको अटपटा लगे लेकिन यह सौ फीसदी सच है. दुनियाभर में बेहतरीन हेरिटेज लिकर में शुमार राजस्थान की रजवाड़ी दारू यानी राजस्थान हेरिटेज लीकर में घी और दूध का भी उपयोग किया जाता है. रॉयल केसर कस्तूरी और रॉयल जगमोहन ब्रांड्स में घी और दूध भी मिलाया जाता है. जानें सबकुछ.