चमचमाती कार में बैठे रणबीर को आया गुस्सा, इस बात खो बैठे आपा | Ranbir Kapoor got angry and lost his temper due to paps

फोटो लेने के लिए उमड़ी भीड़
दरअसल जब रणबीर अपनी नई बेंटले कार में बैठकर जा रहे थे तो उनके कई फैंस और फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। रणबीर गाड़ी में बैठे हुए स्पॉट हुए तो उनके फैंस और फोटोग्राफर्स ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया। इसी बात पर रणबीर नाराज हो उठे। वीडियो में उन्हें नाराज होते हुए भी देखा गया। रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने गैराज में एक नई शानदार सवारी ‘बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8’ शामिल की है। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तब से अभिनेता किसी कार्यक्रम में भाग लेने या काम पर जाने के लिए इसी कार का उपयोग कर रहे हैं।
साउथ के इस एक्टर ने किया चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, दावा है नहीं पहचान पाएंगे आप
रणबीर का कार कलेक्शन
बेंटले कॉन्टिनेंटल उनके लक्जरी गाड़ियों के बीच नया मेहमान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर के पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, एक ऑडी A8 L, एक मर्सिडीज-एएमजी जी 63 और एक ऑडी R8 भी है। रणबीर और आलिया अपने नए बंगले के पूरा होने का भी इंतजार कर रहे हैं। उनका ये बंगला काफी समय से अंडर-कंस्ट्रक्शन है।