चांदपोल में दो पक्षों में झगड़ा और पथराव,हिस्ट्रीशीटर ने कोतवाली पुलिस थाने के सामने दूसरे पक्ष पर कार दौड़ाई


जयपुर@निराला समाज । कोतवाली इलाके में रविवार देर रात को चांदपोल बाजार स्थित कल्याणजी का रास्ता में दो पक्षों में पथराव हो गया। उसके बाद एक पक्ष हिस्ट्रीशीटर बदमाश के भतीजे को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने पहुंच गए। इस दौरान कुछ देर बाद ही भतीजे की तरफ से हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन भी स्कॉर्पियो लेकर थाने के बाहर पहुंच गया।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मेहराजुद्दीन कोतवाली थाने पर दूसरे के लोगों को मारने के लिए उन पर कार दौड़ा दी, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का पीछा किया तो वह गाड़ी लेकर खजाने वालों का रास्ता की तरफ भाग गया।
आरोपी ने दूसरे के लोगों को मारने के लिए उन पर कार दौड़ा दी। बदमाश ने दो-तीन बार कार को लहराते हुए इधर-उधर दौड़ाई। कोतवाली थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का पीछा किया तो वह गाड़ी लेकर खजाने वालों का रास्ता की तरफ भाग गया। जहां पर उसकी कार ट्रैफिक लाइट से टकराकर रुक गई। बदमाश गाड़ी छोड़कर अंधेरे में भाग गया।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कल्याणजी का रास्ता निवासी हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन का भतीजा राजा व स्थानीय युवक मोबिन के बीच लेन-देन की बात पर झगड़ा हो गया। तभी राजा ने मोबिन पर एक पत्थर फेंका, जो पास वाले मकान में जाकर लगा। उसके बाद मकान वालों ने भी पथराव शुरु कर दिया।
दोनों पक्षों में हुए पथराव के बाद राजा का चाचा हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन आ गया। थाने के बाहर दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी शुरु हो गई। तब मेहराजुद्दीन ने दूसरे पक्ष के लोगों को टक्कर मारने के लिए कार दौड़ा दी। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से नाबालिग सहित चार जनों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है।